गुरुग्राम ऑटो विकास टाटा EV सेक्टर 14 में Harrier.ev की मेगा डिलीवरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र
गुरुग्राम ऑटो विकास टाटा EV सेक्टर 14 में Harrier.ev की मेगा डिलीवरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पर बुक किए हुए पहले लौट के कस्टमर को डिलिवरी की गई और 25 कस्टमर ने गाड़ी की डिलीवरी ली AUTO VIKAS TATA.EV सेक्टर 14 जो इंडिया का पहला EV आउटलेट है वहां पर पहले सेट के कस्टमर को आज गाड़ी की डिलीवर की गई और जो भी बुकिंग ऑटो विकास सेक्टर 14 में आ रही है ऑटो विकास सेक्टर 14 ने डिलीवरी जल्द देने का प्रबंध कर रहा है आप को बता दे कि
बीते दिनों गुरुग्राम में Harrier EV की धमाकेदार लॉन्चिंग:के बाद से ही ग्राहकों के आकर्षण बनी हुई है हैरियर ईवी कार,
गुरुग्राम के सेक्टर 14 में स्थित ऑटो विकास टाटा सेंटर में कुछ दिनों पहले एक नई इलेक्ट्रिकल गाड़ी Harrier EV की लॉन्चिंग की गई थी इस लॉन्चिंग के मौके पर, भारी संख्या में खरीदार पहुंचे थे और गाड़ी के आकर्षण दायक फीचर खूब पसंद आए थे जिन खरीदारों ने गाड़ी बुक कराई थी उनमें से आज 25 खरीदारों को आज गाड़ी कि डिलीवरी की गई इस गाड़ी की बुकिंग्स की संख्या अब तक लगभग 250 तक पहुँच चुकी है, जो इसकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है।Harrier EV के कई आकर्षक फीचर्स हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं। यह गाड़ी पूरी तरह से इलेक्ट्रिकल है, जो पर्यावरण को नुकसान भी नहीं पहुंचाती है खास तरह से इस कार को डिजाइन किया गया है इसके अलावा, एक बार चार्ज करने पर यह गाड़ी लगभग 480 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है, जो इसे लंबी दूरी के लिए भी उपयुक्त बनाता है।सरकार भी ऐसे इलेक्ट्रिकल वाहनों को बढ़ावा दे रही है ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके। Harrier EV की बढ़ती मांग और इसकी विशेषताएं इसे बाजार में एक लोकप्रिय विकल्प बना रही है ग्राहकों का कहना है कि ये यह कर हमें खूब आकर्षक लग रही है और यही कारण है कि हमने यह कर खरीदी है हैरियर ईवी में 5 कलर है जो अपनी पसंद अनुसार लोग खरीद रहे हैं अच्छे माइलेज और अच्छे फीचर के कारण ही लोगों की पहली पसंद बन रही है l