Breaking Newsभारत

गुरुग्राम : एडूटेनमेंट ब्रेनरी, गढ़ी में ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता हेतु थर्मल स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम 

महिलाओं का स्वास्थ्य ही है परिवार की सच्ची शोभा

एडूटेनमेंट ब्रेनरी, गढ़ी में ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता हेतु थर्मल स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन

गढ़ी हरसरू (गुरुग्राम)।महिलाओं में तेजी से बढ़ रहे ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को देखते हुए एडूटेनमेंट ब्रेनरी में मंगलवार 16 सितंबर को एक विशेष थर्मल स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व एडूटेनमेंट कुटुंब की चेयरपर्सन श्रीमती संगीता दास ने किया, जबकि आयोजन में फोर्टिस हॉस्पिटल गुरुग्राम से सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।

शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आधुनिक तकनीक के माध्यम से अपनी जांच कराई। थर्मल स्क्रीनिंग को चिकित्सकों ने पूरी तरह सुरक्षित, दर्द रहित और सटीक तकनीक बताया, जो स्तन स्वास्थ्य से संबंधित शुरुआती लक्षणों और संकेतों की पहचान करने में अत्यंत सहायक है।
विशेषज्ञों ने दिया संदेश
फोर्टिस हॉस्पिटल के श्री देशराज (मैनेजर) और उनकी टीम ने इस आयोजन में विशेष भूमिका निभाई। वहीं, डॉ. मानसी चौहान ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि
भारत में ब्रेस्ट कैंसर के मामले चिंताजनक गति से बढ़ रहे हैं।
यदि इसकी पहचान शुरुआती चरण में हो जाए तो उपचार अधिक आसान और सफल हो सकता है।
नियमित जांच, जागरूकता और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना ही सबसे बड़ा बचाव है।

उन्होंने महिलाओं को यह भी समझाया कि थर्मल स्क्रीनिंग जैसी तकनीक समय रहते बीमारी का पता लगाने में सहायक है और इससे समय रहते उचित कदम उठाए जा सकते हैं।

महिलाओं ने की पहल की सराहना

शिविर में शामिल महिलाओं ने इस पहल की खुलकर सराहना की और इसे अपने स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी बताया। प्रतिभागियों का कहना था कि इस तरह के शिविर समय-समय पर आयोजित होने चाहिए ताकि महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़े और वे स्वयं को सुरक्षित रख सकें।

आयोजन के पीछे उद्देश्य

एडूटेनमेंट कुटुंब की चेयरपर्सन श्रीमती संगीता दास ने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य ही परिवार की असली शोभा है। यदि महिलाएं स्वस्थ रहेंगी, तो परिवार और समाज दोनों स्वस्थ व सशक्त रहेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसे शिविर महिलाओं को जागरूक करेंगे और उन्हें समय पर जांच कराने के लिए प्रेरित करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button