Breaking Newsभारत

गुरुग्राम : एक पेड़ – मां के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बसई, गुरुग्राम

रिपोर्टर इंडिया नो 24 सुरेंद्र गुरुग्राम

एक पेड़ – मां के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बसई, गुरुग्राम

“एक पेड़ – मां के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बसई, गुरुग्राम में विविध प्रजातियों के पौधे जैसे पिलखन, जामुन, आम, करी पत्ता, इमली, आंवला, बेलपत्र, सहजन (मोरिंगा), तुलसी, अशोक आदि का रोपण किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या, शिक्षकगण, इको क्लब, माय भारत एवं एएसआर फाउंडेशन के स्वयंसेवक, सामाजिक कार्यकर्ता तथा स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता स्पष्ट झलकी। अभियान की शुरुआत 50 पौधों के रोपण से की गई और अगले 4-5 दिनों में आस-पास के क्षेत्रों में 100 से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा।

वृक्षारोपण के साथ-साथ विशेषज्ञों द्वारा पर्यावरण संवर्द्धन, सतत जीवन शैली और पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन में वृक्षों के महत्व जैसे विषयों पर प्रेरक व्याख्यान दिए गए, जिससे विद्यार्थियों, शिक्षकों और समुदाय में जागरूकता बढ़ी।

इस अवसर पर “पॉलीथीन का उपयोग बंद करो”, “जल बचाओ”, “पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ” आदि संदेशों के साथ भव्य रैली भी निकाली गई।

मुख्य अतिथि श्रीमती सोना यादव, प्राचार्या, ने विद्यालय, दोनों संस्थाओं तथा समुदाय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “आइए, हम सब मिलकर प्रकृति की परवरिश करें।”

श्री विनीत गहलावत, जिला युवा अधिकारी, माय भारत ने बताया कि यह कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रकृति का सम्मान करें, अन्यथा इसके दुष्परिणाम भुगतने होंगे।

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता श्री लोकेश कटारिया ने कहा कि वृक्षारोपण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और वे इस दिशा में हर संभव सहयोग देंगे।

विद्यालय के इको क्लब से श्री मुकेश जी और सुश्री अमिता यादव ने युवाओं से आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और अपने आस-पास के वातावरण को हरा-भरा, स्वच्छ एवं पॉलीथीन-मुक्त बनाएं।

सामाजिक कार्यकर्ता श्री सचिन ने आगामी रक्षाबंधन पर्व को “ग्रीन राखी पर्व” के रूप में मनाने का सुझाव दिया, जिसमें भाई-बहन मिलकर एक पेड़ लगाएं और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर साझा करें।

नगर निगम गुरुग्राम के ब्रांड एंबेसडर श्री कुलदीप ने स्वच्छ भारत मिशन की भावना को आगे बढ़ाते हुए “रिड्यूस, रीयूज़ और रीसायकल” पर जोर दिया तथा प्रत्येक घर में गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखने की अपील की।

एएसआर फाउंडेशन के श्री एम. पी. शर्मा ने मुख्य अतिथि, अतिथियों, शिक्षकों, समुदाय, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तीव्र शहरीकरण के इस दौर में वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी से केवल पौधे लगाने ही नहीं, बल्कि उनकी बच्चों की तरह देखभाल करने का संकल्प लेने का आग्रह किया।

श्रीमती यशु वशिष्ट, प्राधायपिका ने मंच का संचालन सफलता पूर्वक किया.

कार्यक्रम में डॉ. राखी गुप्ता, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री बलजीत सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button