Breaking Newsभारत

गुरुग्राम : एक पेड़ माँ के नाम”- कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का संदेश एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम पुलिस स्टेशन, सेक्टर 9 ए, गुरुग्राम में अयोजित

रिपोर्टर इंडिया नो 24 सुरेंद्र गुरुग्राम

एक पेड़ माँ के नाम”- कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का संदेश एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम पुलिस स्टेशन, सेक्टर 9 ए, गुरुग्राम में अयोजित

गुरुग्राम, 11 अगस्त 2025 — ऑल स्किल रिसर्च फ़ाउंडेशन ( एएसआर फाउंडेशन) एवं मेरा युवा भारत गुरुग्राम के संयुक्त तत्वावधान में आज पुलिस स्टेशन सेक्टर 9ए, गुरुग्राम में “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और माँ के सम्मान में वृक्षारोपण के भाव को प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना केवल हरियाली बढ़ाने का कार्य नहीं, बल्कि यह कृतज्ञता का प्रतीक है। यह अभियान हमें प्रकृति से जोड़ते हुए हमारी जड़ों की याद दिलाता है।”

विशिष्ट अतिथि, कुलदीप सिंह, थाना प्रभारी, सेक्टर 9ए ने कहा, “पुलिस केवल कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी ही नहीं निभाती, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में भी योगदान देती है। यह कार्यक्रम हमें पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनाता है।

“संदीप कुमार, मोहऱिर हेड कांस्टेबल (एमएचसी)पुलिस स्टेशन सेक्टर 9ए, ने कहा, “वृक्षारोपण भविष्य के लिए सबसे बड़ा निवेश है, जो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा और स्वस्थ वातावरण देगा।”

आचार्य मनीष*, सामाजिक कार्यकर्ता, ने कहा, “ऐसे अभियान लोगों को पर्यावरण की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित करते हैं। एक पेड़ दशकों तक छाया, ऑक्सीजन और जीवन देता है।” उन्होंने आगे आध्यात्मिक दृष्टिकोण से कहा, “हमारे शास्त्रों में वृक्ष को देवतुल्य माना गया है — पीपल में विष्णु, वट में ब्रह्मा और नीम में देवी का वास बताया गया है। जब हम एक पौधा लगाते हैं, तो यह केवल मिट्टी में जीवन बोने का कार्य नहीं होता, बल्कि हम धरती माता के आशीर्वाद का विस्तार कर रहे होते हैं। वृक्ष हमारे कर्म का प्रतिफल देते हैं और हमें पुण्य का भागी बनाते हैं।”

के. के. गुप्तावरिष्ठ नागरिक ने कहा, “यह पहल पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक सम्मान को खूबसूरती से जोड़ती है। इसे पूरे देश में अपनाया जाना चाहिए।

डॉ. राखी गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा, “महिलाएं सदैव जीवन को संवारती और पोषित करती हैं। माँ के नाम पर पेड़ लगाना उसी पालन-पोषण की भावना का प्रतीक है।

एम. पी. शर्मा, अध्यक्ष, ऑल स्किल रिसर्च फ़ाउंडेशन (एएसआर फाउंडेशन), ने कहा, “यह कार्यक्रम केवल पौधा लगाने का औपचारिक कार्य नहीं है, बल्कि यह एक भावनात्मक और सामाजिक आंदोलन है। माँ के नाम पर लगाया गया हर पौधा हमें यह याद दिलाएगा कि जैसे माँ हमें जीवन देती और संवारती है, वैसे ही पेड़ भी जीवन देते हैं और धरती को संतुलित रखते हैं। आज जब पर्यावरण संकट गंभीर होता जा रहा है, ऐसे अभियानों से हम न केवल हरियाली बढ़ा सकते हैं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण भी छोड़ सकते हैं। यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम प्रकृति की रक्षा करें और इसे आगे बढ़ाएं।”

विनीत गहलावत, जिला युवा अधिकारी मेरा युवा भारत, गुरुग्राम ने कहा, “युवाओं को सतत भविष्य निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। आज का कार्यक्रम दर्शाता है कि परंपरा और पर्यावरणीय जिम्मेदारी साथ-साथ चल सकती हैं।

कार्यक्रम में वेद प्रकाश मंचंदा,जगनंदन प्रसाद, राजकुमार गुप्ता, शौर्य शर्मा, श्रीमती रेखा वैष्णव, शबलजीत एवं श्री प्रदीप शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

इस मौके पर, पुलिस स्टेशन परिसर में विभिन्न प्रजाति के 50
से भी अधिक पौधे जैसे नीम, बड़, पीपल, जामुन, पिलखन, पापड़ी, शीशम, इत्यादि के
पेड़ लगाए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button