गुरुग्राम : एएसआर फाउंडेशन में तीज महोत्सव की धूमधाम से हुई मनाई

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
एएसआर फाउंडेशन में तीज महोत्सव की धूमधाम से हुई मनाई
ऑल स्किल एंड रिसर्च (ASR) फाउंडेशन द्वारा संचालित कटिंग एंड टेलरिंग सेंटर, सरस्वती एनक्लेव, गुरुग्राम में महिलाओं ने पूरे उत्साह और उल्लास के साथ हरियाली तीज महोत्सव मनाया।
इस सांस्कृतिक पर्व की रौनक संगीत, पारंपरिक लोक गीतों और रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियों से भर उठी। महिलाओं ने एक-दूसरे के हाथों पर सुंदर मेंहदी रचाई, मिठाइयाँ बांटी और पारंपरिक परिधानों में सजकर भाईचारे और बहनचारे की भावना के साथ इस पर्व को जीवंत कर दिया।
करीब डेढ़ घंटे तक चले इस कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती विजय लक्ष्मी, प्रशिक्षिका के सशक्त नेतृत्व में संपन्न हुआ। उनकी ऊर्जा और प्रेरणा से महिलाओं का उत्साह चरम पर था, और यह आयोजन सभी के लिए अविस्मरणीय बन गया।
महिलाओं ने एक-दूसरे को “तीज की शुभकामनाएं” देते हुए इस सांस्कृतिक धरोहर के महत्व को हर्षोल्लास के साथ संजोया।
इसी श्रृंखला में, एएसआर फाउंडेशन द्वारा संगम विहार, नई दिल्ली में भी तीज उत्सव का आयोजन श्रीमती जूली के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें वहां की महिलाओं ने भी पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य के माध्यम से त्योहार की खुशियों को साझा किया।
यह आयोजन न सिर्फ एक पर्व था, बल्कि महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक संरक्षण का एक सशक्त उदाहरण भी बना।