गाजीपुर : गाजीपुर में भव्य तिरंगा बाइक रैली, जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।12/08/025को
गाजीपुर में भव्य तिरंगा बाइक रैली, जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
गाजीपुर, 12 अगस्त 2025। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार को गाजीपुर में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विकास भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने स्वयं बाइक चलाकर रैली की अगुवाई की और जनपदवासियों से 13 से 15 अगस्त तक हर घर और प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराकर जिले को प्रथम स्थान दिलाने का आह्वान किया। रैली विकास भवन से शुरू होकर सैनिक चौराहा (भूतहियाटाड़), लंका, विशेश्वरगंज, महुआबाग, कलेक्ट्रेट, सिंचाई विभाग चौराहा होते हुए विकास भवन पहुंचकर समाप्त हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस तरह की रैलियां सभी तहसीलों और ब्लॉकों में भी निकाली जा रही हैं और 14 व 15 अगस्त को भी जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य हर नागरिक में राष्ट्रप्रेम की भावना को जगाना, सामाजिक सौहार्द और आपसी सद्भाव को बढ़ावा देना है।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वयं सहायता समूहों द्वारा तिरंगे का निर्माण कर आमजन में वितरित किया जा रहा है। लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने और “हर घर तिरंगा डॉट कॉम” पर तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
रैली में उप जिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, क्षेत्राधिकारी सदर, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, विद्यालयों के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
देशभक्ति के नारों और तिरंगे की शोभा से पूरा शहर आज राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया।