गुरुग्राम : आज गुरुग्राम के सेक्टर-54 स्थित अरावली वन क्षेत्र में आयोजित पर्यावरण संरक्षण की एक अद्भुत पहल “मातृ वन” के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ तथा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया।

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
आज गुरुग्राम के सेक्टर-54 स्थित अरावली वन क्षेत्र में आयोजित पर्यावरण संरक्षण की एक अद्भुत पहल “मातृ वन” के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ तथा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया।
इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का शुभारंभ भारत सरकार के केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य तथा विद्युत मंत्री, माननीय श्री Manohar Lal जी, एवं केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री, माननीय श्री Bhupender Yadav BJP जी, की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।यह पहल हमें प्रकृति से आत्मिक रूप से जुड़ने का संदेश देती है। आइए, इस अभियान में अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हुए सक्रिय भागीदारी निभाएँ, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ, हरा-भरा और संतुलित पर्यावरण प्राप्त हो सके।