Breaking Newsभारत

गुरुग्राम-अब एमआर लिनेक से होगा कैंसर का इलाज

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र

गुरुग्राम-अब एमआर लिनेक से होगा कैंसर का इलाज

फोर्टिस गुरुग्राम ने उत्तर भारत में दिखाई नई राह 
सटीक एमआरआई-निर्देशित रेडियोथेरेपी से 187 मरीजों का किया सफल इलाज

एफएमआरआई गुरुग्राम इस क्रांतिकारी टेक्नोलॉजी की सुविधा प्रदान करने वाले एशिया के चुनींदा केंद्रों में शामिल

फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफएमआरआई), गुरुग्राम ने आज इलेक्टा यूनिटी एमआर लिनैक सिस्टम उपलब्ध कराने की पहली वर्षगांठ मनायी। यह उत्तर भारत का पहला और देश में दूसरा एमआर लिनैक सिस्टम है। यह टेक्नोलॉजी डॉक्टरों को एक ही समय में ट्यूमर की जांच करने के साथ-साथ उसका उपचार करने में भी मदद करती है। इस प्रकार उन अंगों के मामले में भी सटीकता सुनिश्चित करती है जो सांस लेने या पाचन प्रक्रिया के चलते हिलते-डुलते रहते हैं। एफएमआरआई में एमआर लिनैक की मदद से, प्रोस्टेट, लिवर, पैंक्रियाटिक, और अन्य कई प्रकार के गैस्ट्रोइंस्टेस्टाइनल ट्यूमर समेत कई जटिल किस्म के कैंसर रोगों से ग्रस्त 187 मरीजों का उपचार किया जा चुका है।

बाइट-डॉक्टर यशवंत रावत

भारत में कई तरह के जटिल कैंसर सामने आ रहे हैं, जिनमें प्रोस्टेट, लिवर, पैंक्रियाटिक और जीआई कैंसर प्रमुख हैं, जिनके उपचार में पारंपरिक रेडियोथेरेपी का इस्तेमाल कर सुरक्षित और कारगर परिणामों को लाने में काफी अधिक प्रयासों की आवश्यकता होती है। एमआर लिनैक निम्न की पेशकश करते हुए, पारंपरिक उपचार पद्धति की तुलना में बेहतर साबित होती है। वाइस प्रेसीडेंट एंड फैसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस मेमोरियल, गुड़गांव के डॉक्टर यशवंत रावत ने कहा कि पिछले साल एमआर लिनैक की पेशकश के साथ ही उत्तर भारत में कैंसर केयर के नए युग की शुरूआत हुई। बीते एक साल के दौरान 187 मरीजों का सफल उपचार किया जा चुका है। हमने न सिर्फ अपने वायदे को पूरा कर दिखाया बल्कि प्रिसीजन ओंकोलॉजी के क्षेत्र में नए मानक भी रचे हैं। उत्तर भारत में इस टेक्नोलॉजी से सुसज्जित होने के चलते एफएमआरआई कैंसर केयर के मामले में एशिया के अग्रणी संस्थानों में शामिल हो चुके है। इस उपलब्धि ने ग्लोबल इनोवेशंस को भारतीय मरीजों के लिए जल्द से जल्द उपलब्ध कराते हुए उन्हें सर्वाधिक उन्नत तथा व्यापक बदलाव लाने वाले थेरेपी का लाभ दिलाने की हमारी प्रतिबद्धता को साबित कर दिखाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button