गाजीपुर : यूरिया की किल्लत पर सीपीएम नेता विजय बहादुर सिंह का हल्ला, कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।20/08/025को
यूरिया की किल्लत पर सीपीएम नेता विजय बहादुर सिंह का हल्ला, कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग
जखनियां (गाजीपुर), 20 अगस्त 2025। धान की खेती के सीजन में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर किसानों की परेशानी बढ़ गई है। इसी मुद्दे पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वरिष्ठ नेता विजय बहादुर सिंह ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
बीबी सिंह ने एक लिखित विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जनपद गाजीपुर में बड़ी संख्या में धान की खेती होती है, जिसमें यूरिया की भारी आवश्यकता पड़ती है। वर्तमान में सहकारी समितियों पर जो खाद की आपूर्ति हो रही है, वह पर्याप्त नहीं है। यही वजह है कि समितियों और गोदामों पर भारी भीड़ जुट रही है, जिससे शांति-व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।
सीपीएम नेता ने आरोप लगाया कि बाजार में मनमाने रेट पर यूरिया बेचा जा रहा है और दुकानदार कालाबाजारी कर किसानों को लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान इस अवैध कारोबार के शिकार हो रहे हैं और अपनी फसलों को बचाने के लिए मजबूरी में महंगे दामों पर खाद खरीदने को विवश हैं।
उन्होंने शासन और प्रशासन से मांग की कि बाजार में चल रही कालाबाजारी पर तुरंत रोक लगाई जाए और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए, ताकि फसल को नुकसान से बचाया जा सके।