Breaking Newsभारत

गुरुग्राम : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा गुरग्राम में मिशन साहसी का भव्य आयोजन जारी।

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा गुरग्राम में मिशन साहसी का भव्य आयोजन जारी।

गुरुग्राम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे मिशन साहसी अभियान ने व्यापक रूप ले लिया है। महानगर क्षेत्र के 25 से अधिक विद्यालयों में यह कार्यक्रम निरंतर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक स्कूल में छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। महारानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर इन प्रशिक्षणों का सामूहिक प्रदर्शन किया जाएगा।

महानगर अध्यक्ष डॉ. योगिता राघव ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई साहस, नेतृत्व और राष्ट्रगौरव की शाश्वत प्रेरणा हैं। उनके आदर्शों से प्रेरित होकर ABVP एवं M3M फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ‘मिशन साहसी’ नामक विशेष पहल की शुरुआत की गई है। इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं को आत्मरक्षा, जागरूकता तथा नेतृत्व कौशल से सशक्त करना है, ताकि हर बालिका में “वीरांगना”—अर्थात् निडर और आत्मविश्वासी योद्धा—की भावना विकसित हो सके।

डॉ योगिता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्त्री शक्ति दिवस के उपलक्ष्य में 10 नवंबर से 19 नवंबर तक गुरुग्राम महानगर में मिशन साहसी कार्यक्रम संचालित हो रहा है। इस दौरान 2700 से अधिक छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से सशक्त बनाया जा रहा है। विभिन्न विद्यालयों में छात्राओं का उत्साहपूर्ण सहभाग उल्लेखनीय है।

कार्यक्रम संयोजक पूजा सिंह ने बताया कि 19 नवंबर को स्त्री शक्ति दिवस पर एक मेगा डेमोंस्ट्रेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी विद्यालयों की प्रशिक्षित छात्राएँ एवं समाज के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहेंगे।

महानगर संपर्क प्रमुख अर्पित मित्तल ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत M3M फाउंडेशन द्वारा 300 “नायिकाओं” का चयन किया जाएगा, जो आगे चलकर अन्य बालिकाओं को प्रशिक्षित करेंगी। प्रत्येक नायिका “शक्ति पथ” के संकल्प के साथ कम से कम 10 नई नायिकाओं को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी और “वीरांगना सेना”—युवा, साहसी और जागरूक महिला समूह—के निर्माण में भूमिका निभाएगी।
इसके अतिरिक्त, 100 उत्कृष्ट छात्राओं को उच्च शिक्षा या कौशल विकास के लिए “रानी लक्ष्मीबाई छात्रवृत्ति” प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम के सफल संचालन में महानगर मंत्री तरुण शाह, सह मंत्री पवन राणा, भारती सिंह, कीर्ति सिंह, सोशल मीडिया प्रमुख आस्था सिंह, सह प्रमुख रियल, रुक्सार, दीपक यादव,सुधीर कुमार सहित ABVP के अनेक कार्यकर्ता सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गुरुग्राम महानगर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button