गुरुग्राम : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला गुरुग्राम ने सोहना में एक कार्यशाला एवं सभा का आयोजन किया गया

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
आज अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला गुरुग्राम ने सोहना में एक कार्यशाला एवं सभा का आयोजन किया गया ,ये गुरुग्राम शहर से बाहर पहला प्रयास रहा है, कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीरों को सभी लोगों ने पुष्प अर्पित कर प्रार्थना की, तदोपरांत सभी लोगों ने ग्राहक गीत और संगठन मंत्रोचारण से माहोल को आनंददायक कर दिया ।
जिला गुरुग्राम से उपस्थित श्री संतोष छोकर जी ,श्री सुभाष वाधवा जी ,श्री जय प्रकाश गोयल जी ,श्री योगेन्द्र आर्य जी , श्री जवाहर ज्योति जी,श्री रोहित श्रीवास्तव जी ,और के सी गर्ग ने भाग लिया ,सोहना शहर के लगभग 20 लोग उपस्थित रहे ।
सबसे पहले जिला गुरुग्राम इकाई की कार्यकारणी द्वारा लिए गए सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई ।
इसके उपरांत अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की स्थापना से लेकर आज तक उनके प्रयासों से उपभोक्ता संरक्षण कानून 2019 तक जानकारी दी गईl
ग्राहक शोषण पर चर्चा हुई और कैसे शोषण को जानकारियों के आधार पर रोका जा सकता है इस पर चर्चा हुई ग्राहक संरक्षसाइबर क्राइमपर्यावरण संरक्षण इन विषयों पर संक्षिप्त में जानकारियां दी गईl