गुरुग्राम : अंकुश मिगलानी उपाध्यक्ष एवं डॉ सुनील कुमार महासचिव भारतीय रैड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशन

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
अंकुश मिगलानी उपाध्यक्ष एवं डॉ सुनील कुमार महासचिव भारतीय रैड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशन एवं जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसायटी अजय कुमार तथा अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट के कुशल मार्गदर्शन एवं सचिव विकास कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत तथा पंजाब केसरी लाल लाजपत राय की जयंती के अवसर पर आज दिनांक 28.01.2026 को जिला रेड क्रॉस सोसायटी गुरुग्राम द्वारा अग्रवाल वश्य समाज के संयुक्त संयुक्त तत्वाधान में गुरुग्राम स्थित अमेठी यूनिवर्सिटी के सहयोग से एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रांगण में में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में अमेठी यूनिवर्सिटी के 100 छात्र एवं प्रवक्ताओं द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। शिविर के सफल आयोजन में श्री अशोक जी बुवानीवाला राष्ट्रीय अध्यक्ष अग्रवाल वैश्य समाज, अँकुश गुप्ता जिला अध्यक्ष अग्रवाल वैश्य समाज गुरुग्राम ,रेणु गोयल महिला अध्यक्ष विधानसभा गुरुग्राम,श्री राज कुमार अग्रवाल जी योगाचार्य एवं समाजसेवी तुषार अग्रवाल ,अमेठी यूनिवर्सिटी से डीएसडब्ल्यू जे एस ढुल, डॉ लक्षिता शर्मा, मीनाक्षी, डॉ सुलक्षणाओर उनकी पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर जिला जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा एक स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न डॉक्टरों द्वारा विभिन्न रोगों की जांच की गई जिसमें फॉर्टिस हॉस्पिटल से पुनीत सिंह और उनकी टीम, डॉ ललित गोला ( इलेक्ट्रॉपेथी), डॉ रवि(हेयर स्किन), द्वारा जांच की गई। इस इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विकास ने मुख्य अतिथि के रूप में सभी रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आज के युवा रक्तदान के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं जिस कारण जरूरतमंद को समय पर एवं आवश्यकता पड़ने पर रक्त आसानी से उपलब्ध हो जाता है।
इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं मेंघायल पीड़ितों को समय पर रक्त उपलब्ध कराकर उनके जीवन की रक्षा करना था।
इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के रोहतास कुमार विनीत पीटर सुषमा विशेष रूप से उपस्थित थे।



