Breaking Newsभारत

गाजीपुर : जिलाधिकारी ने दी त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।‌‌

जिलाधिकारी ने दी त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश

गाजीपुर, 09 सितम्बर 2025 को

कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की शीघ्र नियुक्ति करने तथा मतदाता सूची के सेक्शन और पार्ट को सही करने में सहयोग करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।

जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1200 मतदाताओं के आधार पर मतदेय स्थलों का पुनर्गठन किया जाना है। इस प्रक्रिया में यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी परिवार के सदस्य अलग-अलग अनुभागों में न बंटें। एक ही भवन, गली या मोहल्ले के मतदाताओं को एक ही अनुभाग में रखा जाए और मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुँचने के लिए 2 किमी से अधिक दूरी तय न करनी पड़े।

उन्होंने कहा कि यदि कोई मतदान स्थल क्षतिग्रस्त, जर्जर या अनुपयुक्त हो, तो राजनीतिक दल लिखित रूप से उप जिलाधिकारी को अवगत कराएँ ताकि समय रहते स्थलीय सत्यापन कर प्रस्ताव आयोग को भेजा जा सके।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशों का हवाला देते हुए जिलाधिकारी ने 100 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं का शत-प्रतिशत सत्यापन करने और मकान संख्या शून्य वाले प्रविष्टियों को सुधारने का निर्देश दिया। साथ ही, शहरी क्षेत्रों में एक ही मकान में अत्यधिक संख्या में दर्ज मतदाताओं की प्रविष्टियों का भी सत्यापन कराकर सूची को दुरुस्त करने पर बल दिया।

बैठक में यह भी बताया गया कि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को बीएलए-1 और बीएलए-2 के संशोधित प्रारूप उपलब्ध करा दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने अपेक्षा की कि सभी दल इन प्रारूपों पर फोटोयुक्त बीएलए की नियुक्ति कर सूची उपलब्ध कराएँ और मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने में सहयोग करें।

उन्होंने आगामी वाराणसी खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के संभावित 2026 के चुनाव के मद्देनजर मतदेय स्थलों के सत्यापन पर भी जोर दिया और कहा कि जर्जर भवन अथवा अन्य परिवर्तन संबंधी सुझाव समय रहते उपलब्ध कराए जाएँ।

बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि राजेश कुमार यादव (सपा), रविकांत राय (कांग्रेस), सुभाष राम (बसपा), कमलेश प्रसाद (कांग्रेस), प्रवीण सिंह (भाजपा) समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button