गाजीपुर : 7 साल की मासूम से दरिंदगी करने वाला आरोपी को पुलिस ने दबोचा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।29/09/025को
7 साल की मासूम से दरिंदगी करने वाला आरोपी को पुलिस ने दबोचा
गाजीपुर। अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए करण्डा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 7 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने वाले दरिंदे को गिरफ्तार कर लिया है।
तहरीर के मुताबिक आरोपी ने बच्ची को कोचिंग पढ़ाने के बहाने बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया, थप्पड़ मारा और जान से मारने की धमकी दी। इस जघन्य कृत्य से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मामले में थाना करण्डा पर मुकदमा अपराध संख्या 180/2025 धारा 65(2)/115(2)/351(3) बीएनएस व 5m/6 पॉक्सो एक्ट के तहत अभियोग दर्ज हुआ था।
तेज कार्रवाई करते हुए उ0नि0 जितेन्द्र कुमार उपाध्याय मय पुलिस बल ने 28 सितम्बर को मुखबिर खास की सूचना पर धरम्मरपुर चौराहे से आरोपी मुलायम यादव(25) पुत्र बृजराज यादव निवासी सोकनी थाना करण्डा, जनपद गाजीपुर है।
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है तथा उसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार उपाध्याय मय हमराह, थाना करण्डा शामिल रहे।
				
