गाजीपुर : 21 जुलाई को जखनिया में सर्व समाज विकास मंच का स्थापना दिवस व सम्मान समारोह, 2000 लोगों के जुटने की संभावना

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।11/07/025को
21 जुलाई को जखनिया में सर्व समाज विकास मंच का स्थापना दिवस व सम्मान समारोह, 2000 लोगों के जुटने की संभावना
जखनिया, गाजीपुर। सर्व समाज विकास मंच विकलांग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम और प्रदेश महासचिव ह्दय नारायण सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आगामी 21 जुलाई को जखनिया के शिव मंदिर परिसर में संगठन का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर दिव्यांगजन, विधवा, बुजुर्ग एवं मीडिया प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए संगठन प्रतिनिधि जल्द ही कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर समेत अन्य विशिष्ट जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे।
कमलेश राम ने बताया कि इस दिन लगभग 8 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा जाएगा, जिसमें दिव्यांगों और कमजोर वर्गों से जुड़ी महत्वपूर्ण मांगों को रखा जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जखनिया के चक फातमा उर्फ बैरक गांव स्थित प्रादेशिक कार्यालय के पास संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा निर्माणाधीन है। इसके लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया जाएगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सर्व समाज विकास मंच विकलांग समिति हमेशा गरीब, मजलूम, विधवा, दिव्यांग और असहाय वर्गों की लड़ाई मजबूती से लड़ती रही है। उन्होंने दावा किया कि 21 जुलाई के कार्यक्रम में करीब 2000 लोगों की उपस्थिति की संभावना है, जिसे सफल बनाने के लिए संगठन ने व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं।