गाजीपुर : 20 जुलाई तक नहीं कराया प्रवेश तो चूक जाएगा पूरा सत्र: पी.जी. कॉलेज भुड़कुड़ा प्रशासन का अलर्ट,

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।07/07/025को
20 जुलाई तक नहीं कराया प्रवेश तो चूक जाएगा पूरा सत्र: पी.जी. कॉलेज भुड़कुड़ा प्रशासन का अलर्ट,
किसी भी छात्र की समस्याओं को लेकर भी विद्यालय प्रशासन से ले सकते हैं सलाह, प्रोफेसर बृजेश जायसवाल
जखनिया, गाजीपुर। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश को लेकर श्री महंथ रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भुड़कुड़ा ने विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। महाविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्नातक (BA/B.Sc/B.Com) एवं स्नातकोत्तर (MA/M.Sc/M.Com) कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार जायसवाल ने बताया कि यह निर्णय पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा जारी नवीनतम पत्र और दिशा-निर्देशों के तहत लिया गया है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं अब पुरानी समय-सारणी को भूलकर केवल नवीन प्रवेश समय-सारणी का पालन करें।
प्राचार्य ने विशेष रूप से छात्रों को आगाह किया कि अगर 20 जुलाई तक प्रवेश नहीं कराया गया, तो इसके बाद प्रवेश लेना लगभग असंभव होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की ढिलाई छात्रों के पूरे शैक्षणिक सत्र को प्रभावित कर सकती है।
कॉलेज प्रशासन ने बताया कि इस समय समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं प्रवेश प्रक्रिया जारी है। सभी पात्र छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया गया है कि वे समय रहते ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण कर प्रवेश सुनिश्चित करें।
महाविद्यालय की विशेषता बताते हुए प्राचार्य ने कहा कि यहां आयोग द्वारा चयनित एवं नियमित शिक्षकगण पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं। कॉलेज 2025-26 सत्र में यू.जी.सी. नैक (NAAC) मान्यता के लिए भी प्रतिबद्ध है, जिससे शिक्षण गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।
कॉलेज प्रशासन की ओर से जारी चेतावनी में यह भी कहा गया है कि समयसीमा के भीतर प्रवेश नहीं लेने वाले छात्र इस वर्ष प्रवेश के अवसर से वंचित हो सकते हैं। अतः सभी अभ्यर्थी 20 जुलाई 2025 से पूर्व ही प्रवेश लेकर अपने भविष्य को सुरक्षित करें।
प्रवेश संबंधित प्रमुख बिंदु:
प्रवेश की अंतिम तिथि: 20 जुलाई 2025
प्रवेश स्तर: स्नातक (BA/B.Sc/B.Com) एवं स्नातकोत्तर (MA/M.Sc/M.Com)
प्रक्रिया: समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
महाविद्यालय: श्री महंथ रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भुड़कुड़ा, गाजीपुर