गाजीपुर : 19 से 28 सितंबर तक मनाया जाएगा सर्पदंश पखवाड़ा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।18/09/025को
19 से 28 सितंबर तक मनाया जाएगा सर्पदंश पखवाड़ा
गाजीपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय सर्पदंश जागरूकता दिवस 2025 के अवसर पर सर्पदंश पखवाड़ा 19 से 28 सितंबर 2025 तक मनाया जाना है। जिसे आम जनमानस के हितों को देखते हुए जनपदवासियों को साप के काटने से क्या करे, क्या न करें की जानकारी दी। सर्पदंश के समय क्या करें के बारे में बताया कि सर्पदंश होने पर व्यक्ति को आश्वस्त करें और शांत रहें, धीरे-धीरे साँप से दूर हो जाएं, घाव वाले अंग को स्थिर रखें (न हिलाएँ) यदि सर्पदंश वाली जगह पर किसी प्रकार का आभूषण, जूते, अंगूठी, घड़ी या तंग कपड़ा है तो निकाल दें। पीड़ित को स्ट्रेचर पर बाई करवट लिटाएं, दाहिना पैर मुड़ा हुआ हो और हाथ से चेहरे को सहारा दें। पीड़ित व्यक्ति को तुरंत नज़दीकी अस्पताल लेकर जाएं।
क्या न करें की जानकारी देते हुए कहा कि पीड़ित को अत्यधिक दबाव या घबराहट न होने दें। साँप पर हमला करने या उसे मारने की कोशिश ना करें। यदि आप ऐसा करेंगे तो साँप अपने बचाव में आपको काट सकता है। सर्पदंश वाले घाव को न काटें और न ही घाव पर सर्प विषरोधी इंजेक्शन या दवाई लगाएँ। घाव को बांध कर रक्त संचार रोकने का प्रयास न करें। रोगी को पीठ के बल न लिटाए इससे वायुमार्ग में रुकावट हो सकती हैं। पारंपरिक तरीको से उपचार करनें का प्रयास न करें।
उन्होने बताया कि सावधानी और सतर्कता अपनाएं स्वयं को सर्पदंश के खतरे से बचाने की जानकारी दी। अनजाने में सांप पर पैर रखने से बचें, अंधेरे में बिना टॉर्च बाहर न जाएं, कम रोशनी वाले घर, शौचालय, या पार्किंग में सतर्क रहें, खुले में शौच न करें, सुरक्षित शौचालय का उपयोग करें, बिना मच्छरदानी के जमीन पर न सोए, नंगे पांव खेतों या बागवानी में जाने से बचें, तालाबों और नदियों में नहाने या कपड़े धोते समय सावधानी बरतें तभी जाकर आप और आपका परिवार सुरक्षित रहेगा। इस जागरूकता अभियान को सुचारू रखने के लिए नियमानुसार गतिविधिया आयोजित किए जाने है जिसमें स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं का प्रशिक्षण, सामुदायिक जागरूकता और सहभागिता, सामुदायिक भागीदारी, हितधारक बैंठके, चर्चाओं, गोष्ठियों व्याख्यानों, वाद-विवाद हेतु आदि विषय के माध्यम से जागरूक किया जाना है।



