
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।13/12/025को
साइबर ठगी के शिकार युवक के खाते में वापस आए ₹20 हजार, पुलिस व साइबर सेल की सराहनीय पहल

भुडकुड़ा-गाजीपुर, साइबर अपराध का शिकार हुए परमजीत गौड़ का कटा हुआ ₹20,000 पुलिस की तत्परता और साइबर सेल की कड़ी मशक्कत से वापस करा दिया गया। आज रकम वापस मिलने पर पीड़ित ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार जताया।जानकारी देते हुए पीड़ित परमजीत गौड़ ने बताया कि एक व्यक्ति ने स्वयं को बैंक कर्मचारी बताकर फोन किया और ओटीपी पूछ लिया। ओटीपी साझा करते ही उनके खाते से ₹20,000 कट गए। तब उन्हें एहसास हुआ कि वे साइबर ठगी के शिकार हो चुके हैं। इसके बाद वे तत्काल कोतवाली भुडकुड़ा पहुंचे और लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई।शिकायत मिलने पर थाना अध्यक्ष महोदय ने पीड़ित को निःशुल्क साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी और तुरंत आवश्यक कार्रवाई शुरू कराई। कोतवाली पुलिस और साइबर सेल के समन्वित प्रयास से कड़ी कार्रवाई करते हुए पीड़ित की पूरी रकम आज वापस करा दी गई।इस संबंध में भुडकुड़ा कोतवाल श्याम जी ने बताया कि लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद भी अभी कई लोग अनजान कॉल, लिंक और ओटीपी के झांसे में आ जाते हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी, बैंक विवरण या लिंक साझा न करें और संदिग्ध कॉल आने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी थाने में सूचना दें।पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता बढ़ी है और आम लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है।



