Breaking Newsभारत

गाजीपुर : 10 सूत्री मांगों को लेकर सीपीआई(एम-एल) का जखनियां तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।20/08/025को

10 सूत्री मांगों को लेकर सीपीआई(एम-एल) का जखनियां तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन

जखनियां (गाजीपुर)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (सीपीआई-एमएल) के बैनर तले बुधवार को जखनियां तहसील परिसर में 10 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी की केंद्रीय कमेटी के सदस्य ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और अपराधियों का बोलबाला है। गरीब, किसान और मजदूरों पर लगातार अत्याचार हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार समस्याओं से घिरी हुई है और जनता की समस्याओं के समाधान की बजाय टालमटोल कर रही है।

उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था, लेकिन थानों में कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी प्रकार बधाई गांव में मुसहर जाति के गरीबों के घर जलकर नष्ट हो गए, फिर भी उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला। किसानों को खाद की कालाबाजारी का सामना करना पड़ रहा है और वे खाद के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं।

कुशवाहा ने यह भी कहा कि मझौली के पार्टी सदस्य रामवृक्ष मौर्य द्वारा धारा 28 का मुकदमा किया गया था, जिसमें जिलाधिकारी गाजीपुर ने फाइनल आदेश एसडीएम को भेजा, लेकिन कार्रवाई न होकर मामले को लटकाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि माइक्रोफाइनेंस कंपनियां गरीबों को कर्ज के जाल में फंसा कर उनकी आर्थिक स्थिति को और कमजोर कर रही हैं।

जिला सचिव ओम प्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश की सरकार कॉर्पोरेट घरानों के हित में काम कर रही है, जबकि गरीब, किसान और मजदूर बदहाली झेल रहे हैं।

दोपहर 3:30 बजे कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार विवेकानंद सिंह को सौंपा।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह, राजेश बनवासी, नंदकिशोर बिन्द, हंसा, मंजू, मुन्ना, जोखन प्रसाद, संजय विश्वकर्मा, सुरेश, रामकरन, सत्येंद्र प्रजापति, नगीना बनवासी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button