गाजीपुर : हें समस्याओं के देवता जखनिया में कीचड़ से कब मिलेगा निजात,

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।01/07/025को
हें समस्याओं के देवता जखनिया में कीचड़ से कब मिलेगा निजात,
जखनियां, गाजीपुर।प्रदेश में सबसे पिछड़ा विधानसभा जखनिया का यह है हाल
जिनको जनता नेता कहती है
उन्होंने भर दिया आश्वासन से पेट,
समस्याएं जस की तस पड़ी हुई है
गाजीपुर जिले के जखनिया विधानसभा 373 इकलौता पिछड़ा हुआ इलाका पूरे उत्तर प्रदेश में है।
आजादी के बाद से ही अनुसूचित सीट होने के बाद से यह इलाका अति पिछड़ा इलाका माना जाता है।
जखनिया विधानसभा में जखनिया तहसील ब्लाक सहित कई बड़े से बड़े प्रतिष्ठान तो हैं लेकिन सड़के देख कर लोगों के होश उड़ जाते हैं।
बारिश के समय लोगों को समझ में नहीं आता की सड़क गड्ढे में है कि गड्ढे में सड़क है।
जखनिया के लोगों को कीचड़ में से ही आना-जाना मजबूरी बन गयी है।
कई वर्षों से जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अमला सड़क निर्माण को लेकर आश्वासन से पेट भर दिया। लेकिन समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही।
जखनियां तहसील से पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण चारों तरफ सड़के बदहाल है। सड़क के निर्माण को लेकर कई नेताओं ने आंदोलन भी कियाl
धरना प्रदर्शन भी किया। जिसमें सर्वदलीय संगठन के अध्यक्ष देवनारायण सिंह, सी पी एम के मंडल जिला सचिव बीबी सिंह, बसपा के विधानसभा अध्यक्ष राम जी कुशवाह, मातृभूमि संगठन के संरक्षक नीरज सिंह अजेय, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे, कांग्रेस के नेता जावेद आलम, समाजसेवी अश्वनी सिंह सही तमाम नेताओं ने आंदोलन पत्रक के माध्यम से विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं।
लेकिन आज तक कोई सुधार होने का नाम नहीं ले रहा है तरस आती है जखनिया की बदहाली को देखकर और तरस आती है यहां की जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों पर कोई तो सुध ले जखनियां की।