गाजीपुर : हापुड़ लेखपाल की मौत को लेकर जखनिया में लेखपालों का धरना, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।14/07/025को
हापुड़ लेखपाल की मौत को लेकर जखनिया में लेखपालों का धरना, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा
जखनिया, गाजीपुर। हापुड़ जनपद में एक लेखपाल की मौत के मामले को लेकर जखनिया तहसील में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तहसील परिसर में सैकड़ों लेखपालों ने कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया।
धरने का नेतृत्व तहसील अध्यक्ष अनिकेत यादव ने किया। उन्होंने कहा कि हापुड़ में लेखपाल के साथ प्रशासनिक उत्पीड़न अत्यंत निंदनीय है। अगर भविष्य में किसी भी लेखपाल को इस प्रकार प्रताड़ित किया गया, तो लेखपाल संघ इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
महामंत्री आशुतोष पांडे ने कहा कि आजकल कुछ अधिकारी सोशल मीडिया व पब्लिक प्लेटफॉर्म पर प्रचार पाने की चाह में तहसील दिवस, थाना समाधान दिवस और ग्राम चौपाल जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों में अधीनस्थों को अपमानित करने और दंडित करने की प्रवृत्ति दिखा रहे हैं, जिससे कर्मचारी मानसिक दबाव और अवसाद में काम करने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के आदेशों के बावजूद इस तरह के मामलों में कोई कार्रवाई नहीं होती, जिससे कर्मचारियों का मनोबल टूट रहा है।
लेखपाल संघ ने मांग की कि हापुड़ प्रकरण में मृत लेखपाल के परिजनों को हरसंभव सहायता दी जाए।
इस मौके पर अरविंद कुमार, अनिल कुमार, राज कपूर भारती, अनुभव सिंह, रमाशंकर, गौरव सिंह, महेंद्र प्रजापति, राहुल यादव, बृजेश यादव समेत कई लेखपाल मौजूद रहे।