गाजीपुर : हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से ट्रैक्टर पर लदा धान जलकर हुआ राख, बड़ा हादसा टला

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।26/10/025को
हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से ट्रैक्टर पर लदा धान जलकर हुआ राख, बड़ा हादसा टला
जखनिया/गाज़ीपुर: विकासखंड जखनिया के ग्राम सभा गजाधरपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खेत से धान लादकर घर जा रहे एक किसान का ट्रैक्टर अचानक हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि ग्राम निवासी सुदर्शन यादव अपने खेत से ट्रैक्टर पर धान भरकर घर की ओर लौट रहे थे। रास्ते में सड़क के ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन विद्युत तार का ट्रैक्टर से संपर्क हो गया, जिससे देखते ही देखते ट्रैक्टर पर लदा धान आग की लपटों में घिर गया।
आग इतनी तेज़ी से फैली कि कुछ ही पलों में ट्रैक्टर का पिछला हिस्सा और टायर पूरी तरह जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि ग्रामीणों की सूझबूझ और तत्परता से ट्रैक्टर का इंजन किसी तरह बचा लिया गया, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के समय मौजूद ग्रामीणों ने पानी और मिट्टी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया।
किसान सुदर्शन यादव ने बताया कि यह घटना विद्युत विभाग की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद गांव से गुजर रहे हाई टेंशन तारों की ऊँचाई नहीं बढ़ाई गई थी। नतीजतन यह दुर्घटना घट गई। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर विभाग जल्द ही तारों को ऊँचा नहीं करता, तो भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि गांव के ऊपर से गुजर रहे सभी हाई टेंशन तारों की ऊँचाई की तत्काल जांच कराई जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने भी घटना की जानकारी लेकर जांच कराने का आश्वासन दिया है।
इस घटना से क्षेत्र के किसानों में आक्रोश और भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों और सड़कों के ऊपर लटके ये तार किसी भी समय मौत का कारण बन सकते हैं। अगर समय रहते उचित कदम न उठाए गए, तो भविष्य में इससे भी बड़ी त्रासदी घट सकती है।



