गाजीपुर : हाइवे पर मौत का कहर! तेज रफ्तार कार से कुचलकर महिला की गई जान, चालक फरार

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।12/08/025को
हाइवे पर मौत का कहर! तेज रफ्तार कार से कुचलकर महिला की गई जान, चालक फरार
गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के बन्तरा हाइवे कट पर सोमवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में देवसिहा गांव निवासी मिंता देवी (30) की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वह गांव की ही आशा देवी के साथ नंदगंज बाजार से लौट रही थीं कि गाजीपुर से वाराणसी की ओर जा रही कार ने उन्हें रौंद डाला। टक्कर मारने के बाद चालक कार समेत फरार हो गया।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को सड़क किनारे रखकर चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग करने लगे। आक्रोश बढ़ता देख पुलिस ने समझा-बुझाकर एक घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।