गाजीपुर : हर हर महादेव के जयकारे के साथ जखनिया कांवड़ियों का जत्था देवघर के लिए रवाना

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।19/07/025को
हर हर महादेव के जयकारे के साथ जखनिया कांवड़ियों का जत्था देवघर के लिए रवाना
जखनिया, गाजीपुर। आज जखनिया शिव मंदिर से हर हर महादेव के जयकारे के साथ कांवड़ियों का जत्था बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रेलवे स्टेशन जखनिया से रवाना हुआ हर वर्ष की भांति जखनियां क्षेत्र के विभिन्न गांवों से कांवरिया निकलकर शिव मंदिर जखनिया पहुंचते हैं वहां से कांवड़ियों का जत्था जखनिया बाजार होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचा और देवघर के लिए रवाना हुआ जखनिया बाजार में व्यापारियों द्वारा व ग्राम प्रधान नंदलाल गुप्ता उर्फ नंदू भैया के द्वारा कांवड़ियों की सुविधा के लिए जलपान का वृहद आयोजन भी किया गया था वही कांवड़ियों में इस पावन महीने को लेकर काफी उत्साह व जोश देखने को मिला पूरा क्षेत्र हर हर महादेव के नारों के साथ गूंजायमान हो उठा जखनिया बाजार के सड़कों पर आज सुबह जैसे चारों तरफ बस हर-हर महादेव के जयकारे व भक्ति में सराबोर माहौल देखने को मिल रहा था ढ़ोल नगाड़े गानों के साथ कांवड़ियां अपने गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान किया बाजार के व्यापारियों द्वारा स्टॉल लगाकर क्षेत्र के सम्मानित जनों सहित सभी कांवड़ियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया व जलपान की व्यवस्था की गई थी श्रावण मास में कांवड़ियां सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर 125 किलोमीटर की यात्रा के बाद बाबा बैद्यनाथ के दरबार में पहुंचते हैं और जलाभिषेक करते हैं आज सभी कांवड़ियों को स्टेशन तक छोड़ने के लिए कोतवाली भुड़कुड़ा प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह मय फोर्स स्टेशन पर उपस्थित रहे इसी क्रम में जखनिया बाजार से ग्राम प्रधान नंदलाल गुप्ता उर्फ नंदू भैया सोनू जायसवाल मास्टर व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री अशोक गुप्ता प्रशांत सिंह भरत यादव अनीश सिंह राहुल चौरसिया वीरेंद्र पांडे राकेश सिंह टिंकू सिंह बबलू चौरसिया गरीब चौरसिया तमाम क्षेत्रवासी वह बाजार वासी उपस्थित रहे।