गाजीपुर : हथियाराम मठ में चातुर्मास व्रत का भव्य समापन 7 सितम्बर को

हथियाराम मठ में चातुर्मास व्रत का भव्य समापन 7 सितम्बर को
भजन-कीर्तन, हवन और महाप्रसाद के साथ होगा समापन
गाजीपुर। विश्व विख्यात सिद्ध पीठ श्री हथियाराम मठ में चल रहा चातुर्मास व्रत अब अपने अंतिम चरण में है। आगामी 7 सितम्बर 2025 (रविवार) को मठ परिसर में इसका भव्य समापन कार्यक्रम पूज्य गुरुदेव के करकमलों से सम्पन्न होगा।
पूज्य महाराज जी के निर्देशन में समापन समारोह का आयोजन सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान पूजन-अर्चन, भजन-कीर्तन, हवन, प्रसाद वितरण और महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है।
विशेष बात यह है कि 7 सितम्बर की रात को चंद्र ग्रहण लग रहा है। परंपरा अनुसार, ग्रहण लगने से लगभग 10 घंटे पूर्व तक ही जल, फलाहार एवं भोजन ग्रहण किया जा सकता है। इसी कारण मठ परिसर में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान और पूजन का समापन पूर्वाह्न 11:00 बजे तक कर दिया जाएगा।
मठ के पुजारियों ने सभी सनातन धर्मावलंबियों से अपील की है कि वे समय से मठ परिसर पहुंचकर इस धर्मलाभ के भागी बनें। साथ ही, पूज्य महाराज जी ने अपने शिष्यों और भक्तों को संदेश दिया है कि “हवन-पूजन और महाप्रसाद का लाभ समयानुसार अवश्य प्राप्त करें।”
भक्तों की बड़ी संख्या में उपस्थिति की संभावना जताई जा रही है और मठ प्रशासन ने इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं शुरू कर दी हैं।
				
