गाजीपुर : स्व. सियाराम उपाध्याय के परिजनों को मनीषी परिषद की ओर से एक लाख की आर्थिक सहायता

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।22/09/025को
स्व. सियाराम उपाध्याय के परिजनों को मनीषी परिषद की ओर से एक लाख की आर्थिक सहायता

गाजीपुर। हाल ही में दिवंगत हुए स्वर्गीय सियाराम उपाध्याय के परिवार के सहयोगार्थ मनीषी परिषद ने आगे बढ़कर सराहनीय पहल की है। परिषद के संरक्षक एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने शोक संतप्त परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।
कलराज मिश्र जी ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से स्व. सियाराम उपाध्याय के परिजनों से सीधे संवाद किया और इस दुख की घड़ी में संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मनीषी परिषद सदैव अपने समाज के लोगों के साथ खड़ी है और संकट की इस घड़ी में परिवार अकेला नहीं है।
मनीषी परिषद की ओर से ओंकारनाथ मिश्र, शशिप्रकाश मिश्र, दिवाकर द्विवेदी, आशु दुबे, हरीश जी, हिमेंद्र कुमार पांडे एवं श्यामराज तिवारी स्व. सियाराम उपाध्याय के घर पहुंचे। प्रतिनिधिमंडल ने परिवार को ढांढस बंधाया और उनकी समस्याओं को सुना।
परिषद के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह आर्थिक सहयोग परिवार के दुःख को कम तो नहीं कर सकता, लेकिन उनके जीवनयापन में थोड़ी सहूलियत जरूर देगा। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी हर स्तर पर परिवार को सहयोग दिया जाएगा।
ग्रामवासियों एवं स्थानीय लोगों ने मनीषी परिषद की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कदम समाज में मानवता और आपसी सहयोग की मिसाल पेश करते हैं।

