गाजीपुर : स्वामी रामकृष्ण इण्टर कालेज जाहीं के संस्थापक एवम् शिक्षाविद् स्वर्गीय पं. रामप्रसाद मिश्र की पुण्यतिथि के पूर्व संध्या पर विद्यालय प्रांगण में हुआ आयोजन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।28/07/025को
स्वामी रामकृष्ण इण्टर कालेज जाहीं के संस्थापक एवम् शिक्षाविद् स्वर्गीय पं. रामप्रसाद मिश्र की पुण्यतिथि के पूर्व संध्या पर विद्यालय प्रांगण में हुआ आयोजन।
जखनियां, गाज़ीपुर। आज स्वामी रामकृष्ण इंटर कॉलेज जाहि झोटना के प्रांगण कॉलेज के संस्थापक पंडित रामप्रसाद मिश्र के पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पारसनाथ राय(वरिष्ठ भाजपा नेता), विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय एटलस एवं विषयगत मानचित्रण संगठन (NATMO) से सेवानिवृत्त डॉ. लालता राम,जखनियां के पूर्व प्रधान श्री इंद्रजीत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता श्री सर्वेश पाण्डेय, पी.जी. कॉलेज भुड़कुडा के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार मिश्र, वरिष्ठ शिक्षक दुखहरन सिंह यादव, विद्यालय के शिक्षकों सहित विद्यार्थियों ने पुष्पांजलि देकर संस्थापक का स्मरण किया।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पारसनाथ राय ने एक संस्मरण सुनाते हुए छात्रों से कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जो कमजोर से कमजोर व्यक्ति के स्तर (स्टेटस)को ऊंचा उठा सकती है। डॉ लालता राम ने कहा कि कक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति निरंतर प्रभावित हो रही है। इसके लिए अभिभावक दोषी हैं। बच्चों को घर से प्रेरित करके विद्यालय तक भेजना चाहिए।कक्षा शिक्षण का कोई विकल्प नहीं हो सकता।उन्होंने कहा कि संस्थापक स्वर्गीय रामप्रसाद मिश्र हमारे गुरु थे। मुझे विद्यार्थी जीवन में उनके निकट रहकर उनसे पढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार मिश्र ने किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवम् सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री बबलू चौहान, अमित गिरी, सुमंत यादव, जगदीश यादव, कैलाश राम आदि उपस्थित थे।