Breaking Newsभारत

गाजीपुर : स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सीएचसी करंडा पर लगा विशाल स्वास्थ्य शिविर

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।24/09/025को

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सीएचसी करंडा पर लगा विशाल स्वास्थ्य शिविर

नेत्र, चर्म, बाल रोग , दन्त रोग गर्भवती महिलाओं को विशेषज्ञों ने दी सेवाएं, सैकड़ों लाभार्थी हुए लाभान्वित

गाजीपुर। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंडा पर बुधवार को एक दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि बृजेंद्र राय पूर्व जिलाध्यक्ष गाजीपुर एवं विशिष्ट अतिथि साधना राय अध्यक्ष महिला मोर्चा गाजीपुर द्वारा किया गया जिसमें अन्य गणमान्य के साथ जनपद से जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार भी उपस्थित रहे।उद्घाटन के संबोधन में विशिष्ट अतिथि के द्वारा महिलाओं को जागरुक एवं योर स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां दी गई प्रधानमंत्री जी के सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया साथ ही आज के मेघा स्वास्थ्य शिविर की उनके द्वारा प्रंशसा की गई | शिविर में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व ग्रामीण पहुंचे जिन्हें निःशुल्क परामर्श एवं इलाज दिया गया । शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, दन्त रोग विशेषज्ञ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों ने मरीजों का परीक्षण कर उपचार एवं आवश्यक दवाएं प्रदान कीं। कैंप में महिलाओं के स्त्री रोग, एनीमिया, पोषण संबंधी समस्याओं, बच्चों की बीमारियों, हड्डी-जोड़ों के दर्द, त्वचा रोग एवं आंखों की जांच की गई। जिसमें जिले से विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लाभार्थियों को सेवा प्रदान किया।

डॉक्टरों ने लाभार्थियों को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने, संतुलित आहार लेने और स्वच्छता अपनाने की सलाह दी। विशेषज्ञों ने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य पूरे परिवार और समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इस अभियान का लक्ष्य महिलाओं को स्वस्थ बनाकर परिवार को सशक्त करना है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंडा के अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार राव ने बताया कि करीब 380 लाभार्थियों को सेवा प्रदान किया गया सरकार की मंशा के अनुरूप यह अभियान महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि ग्रामीण अंचलों की महिलाओं को विशेषज्ञ सेवाएं का लाभ मिल सकें। ग्रामीणों और महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से उन्हें बड़ी सुविधा मिलती है, क्योंकि एक ही स्थान पर विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श मिल पाता है | चिकित्सा अधिकारी डॉ रवि शंकर वर्मा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार यादव , ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक राय , ब्लॉक लेखा प्रबंधक विशाल कुमार राय , ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर प्रमोद कुमार, चीफ फार्मासिस्ट भास्कर जी, समस्त आरबीएसके टीम एवं हास्पीटल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button