गाजीपुर : स्थानीय नेताओं के पहल पर जखनिया बाजार में गड्ढे में तब्दील सड़कों को गिट्टी डालवाकर पटवाया गया।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।02/07/025को
स्थानीय नेताओं के पहल पर जखनिया बाजार में गड्ढे में तब्दील सड़कों को गिट्टी डालवाकर पटवाया गया।
जखनिया, गाज़ीपुर। जखनिया बाजार में यूनियन बैंक से लेकर भुड़कुड़ा मार्ग पर पानी से भरे बड़े गड्ढे में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा व व्यापारी नेता अशोक गुप्ता के सहायक अभियंता सुभाष कुमार, राजेश कुमार से वार्ता के बाद उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के दिशा निर्देशन में गिट्टी गिरा कर जल जमाव हो रहे गड्ढे को भरा गया, जिससे आम जनता को सहूलियत हो सके। वहीं ठेकेदार संजय कुमार सिंह व मेठ आशीष सिंह ने बताया बाजार की रोड पूरी तरह से गड्ढा मुक्त होकर चौड़ीकरण के साथ नालीयुक्त बनानी है, परंतु बारिश का समय है, बिना जल निकासी के रोड को बनाना संभव नहीं है। बाजार के अगल-बगल रोड को दुरुस्त कर दिया गया है, बारिश के बाद बाजार में नाली निर्माण के साथ रोड को अच्छी तरह बनाया जाएगा जिससे यहां के लोगों को जल्द ही चलने के लिए अच्छी रोड चौड़ीकरण के साथ मिलेगी।