गाजीपुर : ‘स्कूल मर्ज करने से पढ़ नहीं पाएंगे गरीब बच्चे’ अध्यापको के आर्थिक स्थिति संकट में

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।30/06/025को
‘स्कूल मर्ज करने से पढ़ नहीं पाएंगे गरीब बच्चे’ अध्यापको के आर्थिक स्थिति संकट में
ज़खनिया गाज़ीपुर। जखनिया बीआरसी सभागार में उत्तर प्रादेशिय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई जखनिया की बैठक में ग्राम प्रधान विद्यालय प्रबंध समिति और अभिभावक के मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई। इसके बाद तहसील अध्यक्ष रामजन्म यादव ने कहा कि स्कूल बंदी से शिक्षकों की नौकरियां खतरे में आ जाएंगी। गरीब बच्चों से शिक्षा का अधिकार छिन जाएगा। दूसरे गावों में छोटे बच्चे बिना यातायात सुविधा के.जा नहीं पाएंगे। अमान्य स्कूलों की जाय सरकारी स्कूलों को बंद करना कहां की समझदारी है। लिहाजा ऐसे
आदेश को तत्काल वापस लिया जाए।
ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र यादव ने कहा कि राइट-टू-एजुकेशन को समझते हुए संविधान में प्रदत्त हर बच्चे को शिक्षा के अधिकार की रक्षा किया जाय l
विलय पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उन्होने ने कहा कि इससे शिक्षक ही नहीं, अनुदेशक, शिक्षामित्र, रसोइयों की आजीविका पर संकट आएगा। स्कूल दूर होने पर बच्चे नहीं पहुंच पाएंगे। अध्यापकों की पदोन्नति नहीं होगी। निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा और गरीबों के बच्चे शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाएंगे। ऐसी तमाम कमियां बताते हुए फैसला रद करने का अनुरोध किया है। वरिष्ठ शिक्षकों ने कहा कि जिस परिषदीय विद्यालय में 50 से कम बच्चों का नामांकन वाले विद्यालयों का प्रेयरिंग युग्मन किया जाना है। इन विद्यालय में नामांकित बच्चों का निकटतस विद्यालय में जाएंगे जहां संसाधन उपलब्ध होगा। ज़खनिया ब्लॉक में 11 प्रेयरिंग हो चुकी है। जबकि 10 विद्यालयों को होना बाकी है। इस मौके पर शिक्षकों ने बिआरसी के बाहर नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर ब्लॉक मंत्री पूरणमल करुण, इंदु शेखर मौर्य, रामबचन यादव, सत्येंद्र यादव,आलोक कुमार, उमाशंकर यादव,राजेश यादव,राजनाथ चौहान,अजय मौर्या ,रामविलास कुशवाहा, राजेश यादव,कैलाश यादव सहित अन्य लोग रहे।