गाजीपुर : सुरक्षा के दृष्टिगत ब्लैक आउट के दौरान रहे सतर्क।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।07/05/025को
सुरक्षा के दृष्टिगत ब्लैक आउट के दौरान रहे सतर्क।
जखनिया ,गाजीपुर। आज उप जिलाधिकारी जखनिया रवीश गुप्ता व क्षेत्राधिकारी भुड़कुंडा़ सुधाकर पाण्डेय के नेतृत्व में ब्लैक आउट के दौरान सतर्कता को लेकर विकास खण्ड जखनियां के ग्राम सभा अलीपुर मदंरा स्थित राम नगीना सिंह इंटर कॉलेज के सभागार में अधिकारियों व पुलिस बल की मौजूदगी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को माक ड्रिल के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया गया, उपस्थित अधिकारियों ने आपात स्थिति के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं, क्षेत्राधिकारी सुधाकर पाण्डेय ने कहा कि आपकी सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में अगर कोई ऐसी घटनाएं होती है जो सामान्य न हो जो आपने पहले कभी नहीं देखी हो या ना सुनी हो ऐसी घटना अगर आपको देखने या सुनने को मिलती है तो उस स्थिति में आप अपने घर की सभी बिजली के उपकरण को तुरंत बंद कर दें घर दुकान व मोबाइल की फ्लैशलाइट बंद करके रखें इनवर्टर जनरेटर या किसी भी प्रकार की रोशनी जिससे आप टारगेट हो सकते हैं ऐसी चीजों को बंद करें अगर वाहन चला रहे हो तो उसको किनारे करके तुरंत बंद करें उसकी लाइट बुझा दें घर के जितने भी लोग हैं सभी लोग सुरक्षित जगह पर एक साथ रहे सरकार द्वारा जारी जितने भी निर्देश हैं उसे मोबाइल व रेडियो के माध्यम से सुनते रहें अपने आसपास के लोगों को भी सतर्क करें विशेष कर जो अकेले रह रहे लोग हो उन्हें जागरूक करें और बताएं उन्हें सतर्क करें अपने घर में जरूरी दवाइयां खाद्य सामग्री वह टॉर्च इत्यादि पहले से तैयार रखें उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा जारी सभी सूचनाओं को ध्यान से सुने और उसको अमल करें आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है आप सतर्क रहेंगे तभी सुरक्षित रहेंगे उपजिलाधिकारी ने ब्लैक आउट के दौरान क्या नहीं करना चाहिए इस स पर सभी छात्र-छात्राओं को बताते हुए कहा कि रोशनी का बिल्कुल प्रयोग ना करें बाहर निकल कर सड़कों पर न घूमें शोर शराबा न करें वाहनों को चालू कर ना छोड़े उसकी लाइट को ना जलाएं अफवाहों एवं भ्रामक जानकारी को कतई शेयर ना करें सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक प्रचार प्रसार से बचें बिना आवश्यक कारणों व बिना किसी वजह से फोन कॉल ना करें आपात सेवाओं की लाइन को कभी व्यस्त ना करें किसी संदिग्ध व्यक्ति के बारे में प्रशासन को जानकारी दें किसी चीज एवं संदिग्ध वस्तु को न छुए सामूहिक रूप से इकट्ठा होना या भीड़ लगना यह काम बिल्कुल ना करें सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें सरकार द्वारा दिए गए हुए निर्देशों की बिल्कुल अनदेखी ना करें क्षेत्राधिकारी एवं उप जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में भ्रमण कर इस जानकारी को दिया गया। आज राम नगीना सिंह इंटर कॉलेज के सभागार में इस दौरान कोतवाली भुड़कुडा़ के प्रभारी शैलेश मिश्रा मय पुलिस फोर्स व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वानंद सिंह झुन्ना अटल कुमार सिंह राम प्रीति सिंह काली सिंह पंकज सिंह सुशील तिवारी विद्यालय के छात्र-छात्राएं व अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहे।