गाजीपुर : सुनहरे भविष्य की ओर दिव्यांगों का कदम : औढारी मठ से नवजीवन कृत्रिम अंग सेवा की हुई शानदार शुरुआत

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर
आज दिनांक।25/09/025को
सुनहरे भविष्य की ओर दिव्यांगों का कदम : औढारी मठ से नवजीवन कृत्रिम अंग सेवा की हुई शानदार शुरुआत

जखनियां,गाज़ीपुर। पूर्वांचल के गाजीपुर में दिव्यांग जनों के लिए नया सवेरा लेकर आया नवजीवन कृत्रिम अंग सेवा। मनिहारी ब्लॉक के औढारी मठ परिसर में महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति ने नि:शुल्क कृत्रिम अंग लगाने की इस अनूठी पहल का शुभारंभ किया।
भारतीय दिव्यांग शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आर. पी. पांडे, नवजीवन कृत्रिम अंग के संस्थापक रमेश यादव और वरिष्ठ पत्रकार ब्रजभूषण दूबे के नेतृत्व में 16 दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग लगाए गए। इनमें कई ऐसे लोग शामिल थे जिन्होंने कैंसर के कारण अपने पैर गंवाए थे। कृत्रिम अंग लगने के बाद उनके जीवन में फिर से नई उम्मीद और आत्मनिर्भरता का जज़्बा जागा।
कृत्रिम अंग लगाने के बाद सिद्ध पीठ हथियाराम मठ में महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति ने सभी दिव्यांगों और टीम को आशीर्वाद दिया। उन्होंने संस्था के डायरेक्टर रमेश यादव, स्वतंत्र पत्रकार ब्रजभूषण दूबे और डॉ. आर. पी. पांडे की इस नेक पहल की सराहना करते हुए विदेश के वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश भारती द्वारा किए गए सहयोग को भी सराहा।
इस अवसर पर भारतीय दिव्यांग शक्ति संगठन की औपचारिक घोषणा की गई। डॉ. आर. पी. पांडे को राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा डॉ. ज्ञानचंद राम को गाजीपुर जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। डॉ. पांडे ने कहा कि दिव्यांगों के अधिकारों और सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ अब तक कई पात्रों तक नहीं पहुँच सका है। संगठन यह सुनिश्चित करेगा कि लाभ सीधे दिव्यांगों तक पहुंचे और हर दिव्यांग को आगे बढ़ने का अवसर मिले।
कार्यक्रम में सांसद के पर्यवेक्षक मधुसूदन पांडे, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रमाशंकर, समाजसेवी रमेश यादव, मलेठी गांव के पूर्व प्रधान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



