गाजीपुर : सीपीएम ने शराब ठेका हटाने व पाठशाला विलय रोकने की मांग को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।02/07/025को
सीपीएम ने शराब ठेका हटाने व पाठशाला विलय रोकने की मांग को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन
जखनिया, गाजीपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानी सीपीएम की ओर से जखनिया बाजार स्थित मुख्य मार्ग से शराब के ठेके हटाने और पाठशाला मर्ज करने की नीति के विरोध में बुधवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
सीपीएम के सचिव मंडल सदस्य विजय बहादुर सिंह ने बताया कि 2 जुलाई को पार्टी ने ‘मधुशाला पाठशाला’ जैसी नीतियों का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि जखनिया बाजार में देसी, अंग्रेजी व बीयर की दुकानों के चलते आए दिन मारपीट और अशांति की घटनाएं बढ़ रही हैं। छात्राओं और महिलाओं को ठेकों के पास से गुजरते समय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है, जिससे विद्यालय में पढ़ाई का माहौल भी प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस इस पर नियंत्रण लगाने में विफल साबित हो रही है। पार्टी ने मांग की कि ठेकों को बाजार से हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए और पाठशालाओं के एकीकरण की नीति पर पुनर्विचार हो।
इस मौके पर ब्रांच सचिव राम अवध मास्टर, वीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, पूनम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।