Breaking Newsभारत

गाजीपुर : सीपीएम की कार्यकर्ता प्रशिक्षण बैठक में वामपंथी एकता पर जोर, डबल इंजन सरकार को बताया फेल।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।27/07/025को

गाजीपुर: सीपीएम की कार्यकर्ता प्रशिक्षण बैठक में वामपंथी एकता पर जोर, डबल इंजन सरकार को बताया फेल।

गाजीपुर, 27 जुलाई 2025 – जखनिया स्थित शहीद इंटर कॉलेज परिसर में आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) – सी.पी.एम. द्वारा एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण बैठक में बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं और पुरुष कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर जनजागरूकता बढ़ाना और पार्टी कार्यकर्ताओं को आंदोलन की नई रणनीतियों से अवगत कराना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष कामरेड सतीश कुमार ने केंद्र व राज्य की डबल इंजन सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मनरेगा, आवास योजना, शौचालय, पेंशन, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क और जमीन जैसे आम जनता से जुड़े मूलभूत मुद्दों पर सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि “अब जनता जवाब मांग रही है, लेकिन सरकार केवल प्रचार और झूठे वादों में उलझी हुई है।”

सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता कामरेड राम निवास यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार सामाजिक न्याय, आर्थिक समावेश और कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर विफल साबित हुई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वामपंथी देश के भीतर हमेशा जनता के साथ खड़े रहे हैं – चाहे वह तीन कृषि कानूनों की वापसी का संघर्ष रहा हो या मजदूरों और किसानों के अधिकारों की लड़ाई।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगस्त माह में देशव्यापी आंदोलन की योजना बनाई जा रही है, जिसमें वामपंथी संगठन फिर से जनहित के सवालों पर सड़कों पर उतरेंगे।

इस कार्यक्रम में मंडल सदस्य सचिव विजय बहादुर सिंह, मारकंडे कुमार, वीरेंद्र गौतम, राजेंद्र यादव, विनोद यादव, पुष्पा देवी, पूनम देवी, नीलम देवी, मंजू, सुनीता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम का समापन एकजुटता और संघर्ष की भावना के साथ हुआ, जिसमें कार्यकर्ताओं ने आगामी आंदोलनों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button