गाजीपुर : सीएम योगी के संभावित आगमन पर गाजीपुर प्रशासन सतर्क: DM-SP ने हैलीपेड का किया निरीक्षण

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।08/10/025को
सीएम योगी के संभावित आगमन पर गाजीपुर प्रशासन सतर्क: DM-SP ने हैलीपेड का किया निरीक्षण



गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन की तैयारियों को लेकर गाजीपुर प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने थाना भुड़कुड़ा क्षेत्र स्थित श्री महंत रामाश्रय दास पी.जी. कॉलेज पहुंचकर कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड का सघन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों शीर्ष अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को सतर्कता, अनुशासन और त्रुटिहीन व्यवस्था सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम शालीनता, सुरक्षा और समन्वय का उदाहरण बने , किसी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, उप जिलाधिकारी भुड़कुड़ा, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा, प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा समेत भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।



