गाजीपुर : सीएमओ आफिस परिसर में विभिन्न प्रजातियों के लगाए गए पौधे-

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।05/07/025को
सीएमओ आफिस परिसर में विभिन्न प्रजातियों के लगाए गए पौधे-
स्वास्थ्य कर्मी परिसर को हरित करने के लिए संकल्पित-
गाजीपुर: कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर में वृक्षारोपण अभियान के तहत शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने विभिन्न प्रजाति के दर्जनों पौधारोपण कर परिसर हरा भरा करने का संकल्प लिया।इस वर्ष बढ़ते भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी,स्टाफ नर्सो ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण करना सुनिश्चित किया है।
जिसको लेकर शनिवार को ट्रामा सेंटर, गैस प्लान्ट,सीएमओ आफिस परिसर में अमरूद, आंवला,बेलपत्र पीपल सहित विभिन्न प्रकार का पौधरोपण किया गया।इस दौरान स्टाफ नर्सों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु “पेड़ लगाओ जीवन बचाओ ” का नारा देते हुए लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पौरोपण के लिए आहवान भी किया। स्वास्थ्य विभाग के वृक्षारोपण नोडल अधिकारी डा. संजय सिंह ने पौधारोपण अभियान का नेतृत्व करते हुए व सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा की स्वयं भी और अन्य दूसरे लोगों को भी पेड़ों की कटाई न करने तथा पर्यावरण हित में अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरूक करने की जरूरत है।तथा बताया कि इस वर्ष 9 जुलाई को वृक्षारोपण महाअभियान में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दस हजार पौधे विभिन्न सीएचसी और पीएचसी पर लगाये जायेगे।
इस मौके पर जिला प्रशासनिक अधिकारी पीसी चौहान,आयुष्मान भारत डीजीएम अरविन्द कुमार,एक्स रे टेक्नीशियन संतोष सिंह,ट्रामा सेंटर की स्टाफ नर्स सहित विभिन्न कर्मी मौजूद रहे।