गाजीपुर : सिद्ध पीठ हथियाराम मठ पर बाइक पार्किंग को लेकर बवाल

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।29/09/025को
सिद्ध पीठ हथियाराम मठ पर बाइक पार्किंग को लेकर बवाल
दुकानदार और युवकों में जमकर मारपीट, तीन नामजद समेत अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
जखनियां, गाजीपुर।भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के सिद्ध पीठ हथियाराम मठ के बाहर रविवार दोपहर बाइक खड़ी करने को लेकर दुकानदार और युवकों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई। घटना में फल विक्रेता दुर्गा प्रसाद (21 वर्ष), पुत्र राजेंद्र राम, निवासी हथियाराम गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी रणजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जखनियां भेजा। वहीं मारपीट करने वाले युवक मौका पाकर फरार हो गए।
कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह घटना 28 सितंबर की दोपहर करीब 3 बजे की है। आरोप है कि जाही गांव और आजमगढ़ के ऊंचहुआ गांव से आए आधा दर्जन युवकों ने बाइक खड़ा करने पर दुकानदार के एतराज जताने पर उसे बेरहमी से पीटा।
घायल दुर्गा प्रसाद की तहरीर पर जाही गांव के विकास और इंद्रजीत, तथा आजमगढ़ तरवा थाना क्षेत्र के ऊंचहुआ गांव निवासी राजन राजभर सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
घायल का उपचार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।



