गाजीपुर : सावन के पहले दिन शिवालयों में उमडा आस्था का सैलाब

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।11/07/025को
सावन के पहले दिन शिवालयों में उमडा आस्था का सैलाब
जखनिया, गाजीपुर। शुक्रवार से सावन मास शुरू होते ही शिवालयों में लोगों ने पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की क्षेत्र के जखनिया शिव मंदिर के पुजारी महानंद पांडे ने बताया कि नारद पुराण के अनुसार सावन महीने में भगवान शिव की पूजा के साथ ही वृक्ष लगाने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है धार्मिक ग्रंथो के अनुसार अच्छे स्वास्थ्य के लिए नीम का पेड़ लगाना चाहिए संतान प्राप्ति के लिए केले का पौधा सुख समृद्धि के लिए तुलसी का पौधा और लक्ष्मी प्राप्ति के लिए पीपल का पेड़ लगाने से पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है सावन की पहले दिन ही शिवालियों में रुद्राभिषेक करते हुए लोगों ने अक्षत फूल शमी धतूरा बेलपत्र द्वारा भगवान शिव की पूजा की क्षेत्र के हथियाराम मठ के प्राचीन शिव मंदिर पर भी सुबह से ही भक्तों का पूजन दर्शन करने का क्रम जारी रहा वही दुग्धेश्वर महादेव,महादेव बाबा,अलीपुर मदरा के शिवालय सहित क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिरों पर लोगों ने पूजन अर्चन किया l