गाजीपुर : सावन के अंतिम सोमवार को लेकर ददरी घाट का निरीक्षण, DM-SP ने दिए सुरक्षा के निर्देश

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।02/08/025को
सावन के अंतिम सोमवार को लेकर ददरी घाट का निरीक्षण, DM-SP ने दिए सुरक्षा के निर्देश
पवित्र सावन माह के अंतिम सोमवार को कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने ददरी घाट का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्नानार्थियों के आवागमन हेतु बनाए गए मार्गों पर बैरिकेडिंग सुनिश्चित की जाए और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए स्नान की वैकल्पिक व्यवस्था सीढ़ियों के ऊपर फव्वारे के माध्यम से कराने के निर्देश दिए गए, ताकि जल स्तर की अनिश्चितता को देखते हुए किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे सावन के अंतिम सोमवार को घाटों पर स्नान के लिए छोटे बच्चों को साथ न लाएं, जिससे सुरक्षा बनाए रखने में मदद मिल सके।