गाजीपुर : सरिता अग्रवाल ने किया भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन,आगंतुकों को खूब मिली योजनाओं की जानकारी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।18/09/025को
सरिता अग्रवाल ने किया भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन,आगंतुकों को खूब मिली योजनाओं की जानकारी
गाजीपुर।सेवा पर्व के पावन अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट में आयोजित विशेष प्रदर्शनी ने जनपदवासियों का भरपूर ध्यान आकर्षित किया है। यह प्रदर्शनी 18 सितंबर से प्रारंभ होकर 02 अक्तूबर तक चलेगी, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना और उन्हें सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करना है। इस भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा ओम प्रकाश राय, जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के उपरान्त समस्त जनप्रतिनिधियो, आगन्तुको, गणमान्य नागरिको के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया । प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, महिला सशक्तीकरण, स्टार्टअप एवं स्वरोजगार सहित शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र से जुड़ी तमाम योजनाओं की विस्तृत जानकारी रोचक पोस्टरों के माध्यम से दी जा रही है।
जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि यह प्रदर्शनी 18 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित होगी । इस विशेष प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी, युवा, किसान, महिलाएं सभी आकर योजनाओं की जानकारी ले सकते है एवं विकसित उत्तर प्रदेश विजन डॉक्यूमेंट हेतु अपने सुझाव भी दे सकते है। प्रदर्शनी में प्रत्येक कॉर्नर पर योजनाओं की भरपूर जानकारी दी गई है। यहां आकर लोग विकसित बनने की ओर अग्रसर भारत की जीवंत तस्वीर देख सकेंगे और निश्चित ही एक मजबूत प्रेरणा लेकर लौटेंगे। बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं, किसान और विद्यार्थी इस प्रदर्शनी मे अपनी तस्वीरें लेकर जागरूकता अभियान का संदेश सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। उद्घाटन के पश्चात् कलेक्ट्रेट परिसर में अतिथियों एवं आगतुको को सर्पगंधा का पौध भेट स्वरूप दिया गया।
प्रर्दशनी मे हर दिन सैकड़ों आगंतुकों को सूचना विभाग की “संदेश” पत्रिका वितरित की जाएगी। जिससे योजनाओं की व्यापक जानकारी जन-जन तक पहुंच रही है। यह प्रदर्शनी आने वाले दिनों में भी जनहितकारी रूप में युवाओं, किसानों, महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बनी रहेगी। प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा भानुप्रताप सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, कृष्ण बिहारी राय, वृजेन्द्र राय, प्रो0 शोभनाथ यादव, प्रवीण सिंह, राजन प्रजापति, जिला पंचायत सदस्य करण्डा-2 शैलेन्द्र राम, दयाशंकर पांडेय,अवधेश राजभर, अच्छेलाल गुप्ता, मनोज सिंह, शशिकांत शर्मा, बीके त्रिवेदी, पंचदेव गौड, अविनाश सिंह, गर्वजीत सिंह सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।


