गाजीपुर : सरदार पटेल भारत के आधुनिक शिल्पकार थे – प्रमोद वर्मा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।31/10/025को
सरदार पटेल भारत के आधुनिक शिल्पकार थे – प्रमोद वर्मा
जखनिया/जखनियां। आज भारत के प्रथम गृहमंत्री, भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150वीं जन्म जयंती पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के लोगों ने उनको सादर श्रद्धांजलि अर्पित किया उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा सरदार पटेल का जन्म सामान्य किसान परिवार में हुआ था। वो निडर, निर्भीक, साहसी और दृढ़ इरादों वाले व्यक्ति थे उनके साहसिक निर्णय के कारण ही उनको लौह पुरुष कहा जाता है। उन्होंने आजादी के आंदोलन में बढ़चढ़ कर नेतृत्व प्रदान किया था और जब देश आजाद होता है तो ब्रिटिश की जो साजिश थी कि भारत को अनेक टुकड़ों में विभाजित कर दिया जाए, वे केवल दो टुकड़ों से संतुष्ट नहीं थे। भारत को विभाजन करने की साजिश के तहत उस समय की ब्रिटिश सरकार ने प्रयास किया था, उन्होंने देशी रियासतों को इस बात की स्वतंत्रता दी थी की वो भारत में विलय हो सकती है या वह चाहे तो पाकिस्तान में जा सकती है और वह चाहे तो अपना स्वतंत्र अस्तित्व बनाए रख सकते हैं। याद करिए हैदराबाद और जूनागढ़ के निजाम और नवाब के द्वारा भारत के अंदर शामिल होने में आनाकानी की जा रही थी तो उस समय लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया। वो सब अखंड भारत के अंदर ही इस्लामिक स्टेट के रूप में अपने आप को स्थापित करना चाहते थे, लौह पुरुष ने कहा कि भारत के अखंडता के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, स्वीकार्य नहीं। आप मानेंगे बातों से मानेंगे अच्छी बात है, नहीं मानेंगे हमारे पास दूसरे भी तरीके हैं, और केवल पुलिस ही पहुंची और सेना पहुंची नहीं थी कि दोनों हैदराबाद का निजाम और जूनागढ़ का नवाब भाग गये, उन्हें लौह पुरुष के फैसले के आगे भारत छोड़कर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। ये राष्ट्रभक्ति का भाव होता है, जो देश को अखंडता के सूत्र में बांध करके अपनी एकता को बनाए रखना है। आप याद करिए 563 रियासतों को उन्होंने भारत का राज्य का हिस्सा बना करके अखंड भारत के निर्माण में अपना योगदान दिया। और केवल एक रियासत जम्मू कश्मीर पंडित नेहरू के पास थी उन्होंने उसे विवादित करने का प्रयास किया। हम सब आभारी है प्रधानमंत्री मोदी के जिन्होंने कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करके अखंड भारत का हिस्सा बनाकर के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। मोदी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनके व्यक्तित्व के रूप दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित करके केवड़िया को एक राष्ट्रीय प्रेरणास्थली के रूप में स्थापित किया।पटेल जी को हम सब सादर नमन करते है। इस अवसर पर व्यापारी नेता अशोक गुप्ता, व्यापार प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष विजय गुप्ता, धर्मेंद्र कुशवाहा, राजेश जायसवाल, वरुण पांडेय, राम प्रताप चौहान, शाकिर अंसारी, चिंटू गुप्ता, मनोज वर्मा सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहें।



