गाजीपुर : सरकार युवाओं के भविष्य को लगातार कर रही मजबूत: मंत्री असीम अरुण

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।23/08/025को
सरकार युवाओं के भविष्य को लगातार कर रही मजबूत: मंत्री असीम अरुण
गाजीपुर। बाबा साहब डा भीम राव अम्बेडकर से जब पूछा गया कि आपका धर्म क्या है तो उन्होंने कहा था मै भारतीय हूं। और युवा साथियों से आह्वान है कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने जिस सामाजिक न्याय की शुरुआत की थी वह अब महत्वपूर्ण चरण में है उसका एक अलग चरण चलने वाला है। यह बात शनिवार को नगर के वंशी बाजार स्थित रायल पैलेस में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के युवा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उ प्र सरकार के समाज कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने कहा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक न्याय का जो संदेश भारत के संविधान के माध्यम से दिया उसके बाद जितने देशों के संविधान बनाए गए उसमे सामाजिक न्याय के अंश को दुनिया के देशों ने शामिल किया है।
मंत्री ने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक न्याय की जो व्यवस्था संविधान में दिए है वह संविधान का मूल है वह कभी बदला ही नही जा सकता है। उन्होंने अपना जीवन परिचय देते हुए कहा कि मेरे पिताजी जिन संघर्षों से आगे बढ़े थे उसमें शिक्षा की बहुत बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप सब केवल नौकरी के लिए मोहताज नहीं रहना, बिजनेस के तरफ भी ध्यान देने की जरूरत है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्याप्त व्यवस्था हमें बढ़ने के लिए दिया है।
मुख्यमंत्री रोजगार योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की सरकार युवाओं के भविष्य को लगातार मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा कि अत्याचार और भेदभाव को स्वीकार नहीं करना है। छात्रवृत्ति से कोई बच्चा छूटेगा नहीं यह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की गारंटी लेकर मैं आया हूं।और रूकी हुई छात्रवृत्ति शीघ्र ही आप सभी के खाते में जाएगी। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहां हम कानून से चलने वाले हैं लेकिन कमजोर नहीं है।
अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार ने मंत्री का स्वागत स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र से करते हुए कहा कि बाबा साहब हमारे लिए भगवान स्वरूप तथा मा मंत्री असीम अरुण कांशीराम के द्वितीय रूप है। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर छात्रावास के छात्रो ने मंत्री जी मुलाकात किया। मंत्री का बडे माला से भी अभिनन्दन किया गया।
अध्यक्षता शैलेश कुमार एवं संचालन मारकंडेय गौतम व पुनवासी राम ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम का शुरुआत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, संत रविदास, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर वंदेमातरम् गीत से तथा समापन राष्ट्र गान से हुआ।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, अभिनव सिन्हा प्रो शोभनाथ यादव,,प्रवीण सिंह,दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर,जमुना राम चौधरी, ओमप्रकाश राम, काशी क्षेत्र अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष अजीत रावत, रामराज बनवासी, अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, पंकज सिन्हा,मदन कुमार, राममूर्ति बांसफोर,राजेश सोनकर, विप्लव रावत, देवचंद्र, बबलू राम,सरोज भारती सहित आदि अन्य छात्र व युवा उपस्थित थे।