Breaking Newsभारत

गाजीपुर : सरकारी गोदामों पर यूरिया खाद का अभाव, किसान परेशान — प्रशासन बना मूक दर्शक

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।06/08/025को

सरकारी गोदामों पर यूरिया खाद का अभाव, किसान परेशान — प्रशासन बना मूक दर्शक

जखनियां, गाजीपुर। गाजीपुर जिले में एक बार फिर सहकारी सरकारी गोदामों पर यूरिया खाद की भारी किल्लत देखी जा रही है। धान की रोपाई के महत्वपूर्ण समय में भी खाद की अनुपलब्धता से किसान बेहाल हैं। गोदामों पर जब भी सीमित मात्रा में यूरिया खाद पहुंचती है, वहां लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं, लेकिन सभी किसानों को खाद मिलना संभव नहीं हो पा रहा।

सर्वदलीय तहसील विकास एवं जनकल्याण संघर्ष समिति जखनिया, गाजीपुर के अध्यक्ष देवनारायण सिंह एवं समिति के समस्त पदाधिकारियों ने प्रशासन को इस गम्भीर स्थिति से अवगत कराते हुए कहा है कि जिलाधिकारी गाजीपुर एवं जिला कृषि अधिकारी को कई बार जानकारी देने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। सरकारी गोदामों पर खाद नहीं, वहीं निजी विक्रेताओं द्वारा ऊँचे दामों पर यूरिया की कालाबाज़ारी खुलेआम की जा रही है।

धान की खेती के लिए यूरिया खाद का कोई सस्ता और प्रभावी विकल्प न होने से किसानों की चिंता और बढ़ गई है। खाद न मिलने की स्थिति में धान की फसल का उत्पादन गम्भीर रूप से प्रभावित हो सकता है, जिससे खाद्यान्न संकट की स्थिति भी बन सकती है।

देवनारायण सिंह ने यह भी कहा कि भारत में ऑर्गेनिक खेती की बात वर्तमान समय में व्यवहारिक नहीं है, क्योंकि देश की विशाल जनसंख्या के कारण परंपरागत खेती ही पेट भरने का एकमात्र साधन है। अमेरिका जैसे देशों से तुलना करना अव्यवहारिक होगा, क्योंकि वहाँ जनसंख्या घनत्व कम है और संसाधन अधिक।

समिति ने मांग की है कि शासन-प्रशासन शीघ्र कार्रवाई करे और सभी सहकारी सरकारी गोदामों पर यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराए, साथ ही प्राइवेट विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई की जाए जो कालाबाज़ारी कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button