Breaking Newsभारत
गाजीपुर : समाजसेवी रणजीत सिंह ने महाहर धाम जाने वाले कांवड़ियों को किया रवाना।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।20/07/025को
समाजसेवी रणजीत सिंह ने महाहर धाम जाने वाले कांवड़ियों को किया रवाना।
जखनियां, गाज़ीपुर। आज विकासखंड जखनिया के ग्राम सभा मंझनपुर से स्वर्गीय लालजी सिंह स्मृति द्वारा से पचासों कावड़ियों का जत्था समाजसेवी रणजीत सिंह के द्वारा महाहर धाम के लिए रवाना किया गया सभी जाने वाले कांवड़ियां गाजीपुर से गंगाजल भरकर पैदल यात्रा करते हुए महाहर धाम पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक करेंगे आज मुख्य रूप से अतबारू राम लक्ष्मण राम गोरख गोलू गुलशन राम रामावत राम अनिल किशन बनवासी गुलशन बनवासी सहित अन्य लोग हर-हर महादेव के जयकारे के साथ महा हर धाम के लिए रवाना हुए।