गाजीपुर : समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक आयोजित, 2027 में भाजपा को हटाने की रणनीति पर चर्चा।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।05/10/025को
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक आयोजित, 2027 में भाजपा को हटाने की रणनीति पर चर्चा।

जखनियां/गाजीपुर, 5 अक्टूबर: जखनियां तहसील अंतर्गत समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति तथा संगठनात्मक मजबूती पर विशेष चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष जखनियां अवधेश यादव उर्फ राजू यादव ने की। उन्होंने बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी (BLO) के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने का कार्य चल रहा है। ऐसे में यह आवश्यक है कि समाजवादी पार्टी की ओर से भी बूथ लेवल एजेंट सक्रिय रूप से कार्य करें ताकि किसी भी प्रकार की धांधली या गलत जानकारी रोकी जा सके।
उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “बिहार सहित देश के कई हिस्सों में भाजपा ने भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं पार कर दी हैं। यह सरकार जनता के हितों की अनदेखी कर रही है। हमें अभी से तैयार रहना होगा ताकि 2027 में भाजपा की जनविरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंका जा सके।”
बैठक को संबोधित करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक त्रिवेणी राम ने कहा कि कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय रहकर लोगों से सीधा संवाद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए समाजवादी विचारधारा की पुनर्स्थापना जरूरी है और इसके लिए सभी को मिलकर मेहनत करनी होगी।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख व विधानसभा जखनियां से प्रत्याशी रह चुके गरीब राम ने भी भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों ने किसानों, नौजवानों और मजदूरों को सबसे अधिक नुकसान पहुँचाया है। समाजवादी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चल सकती है।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष मनिहारी नंदलाल यादव , प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग रंगीला यादव , संजय कन्नौजिया, वरिष्ठ नेता रामलक्षण , विमल ,हरेंद्र , सेक्टर प्रभारी रामअवध , अच्छेलाल , दूधनाथ यादव , संतोष , राजीव यादव , सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं समर्थक मौजूद रहे। अंत में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लिया गया।



