Breaking Newsभारतराजनीति

गाजीपुर : सपा कार्यालय जखनियां में मनाई गई जनेश्वर मिश्र की जयंती, वक्ताओं ने एकजुटता पर दिया जोर

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।05/08/025को

सपा कार्यालय जखनियां में मनाई गई जनेश्वर मिश्र की जयंती, वक्ताओं ने एकजुटता पर दिया जोर

गाजीपुर, जखनियां। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध जनेश्वर मिश्र की जयंती मंगलवार को सपा कार्यालय जखनियां में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष अवधेश यादव उर्फ राजू यादव ने की।

समारोह की शुरुआत जनेश्वर मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता मकसूदन पांडे ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहना होगा, अन्यथा 2027 का चुनाव भी हाथ से निकल सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सुनियोजित तरीके से वोटर लिस्ट से नाम कटवा रही है और सरकारी स्कूलों को मर्ज कर बंद कर रही है, ताकि शिक्षा का अधिकार कमजोर तबकों तक न पहुंचे।

वहीं चंदन यादव ने सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार बेइमानी की सभी हदें पार कर चुकी है और इससे सतर्क रहने की जरूरत है। डॉ. जितेंद्र कुमार भारतीय ने कहा कि सरकार मीडिया, चुनाव आयोग और न्यायपालिका पर नियंत्रण स्थापित करने के साथ-साथ मनुवाद को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है, जो बेहद खतरनाक है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा के विधानसभा अध्यक्ष अवधेश यादव उर्फ राजू यादव ने कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एकजुटता से सरकार बौखला गई है और इसे तोड़ने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में कार्यकर्ता पूरी एकजुटता से सरकार को सत्ता से बाहर करने का संकल्प लें।

इस दौरान समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button