गाजीपुर : सनबीम स्कूल में खूनी संघर्ष : 10वीं के छात्र की चाकू से हत्या, तीन छात्र घायल

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।18/08/025को
सनबीम स्कूल में खूनी संघर्ष : 10वीं के छात्र की चाकू से हत्या, तीन छात्र घायल
गाजीपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में सोमवार को अवकाश के दौरान बड़ा बवाल हो गया। दो गुटों के छात्रों में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी हो गई। इसमें 9वीं के छात्र आदित्य वर्मा (14 वर्ष), निवासी यूसुफपुर, मुहम्मदाबाद की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
विवाद से वारदात तक:
अवकाश में कहासुनी मारपीट में बदल गई और अचानक एक छात्र ने चाकू निकालकर आदित्य पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घायल छात्र अस्पताल में भर्ती:
तीन और छात्र गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
स्कूल प्रशासन पर आरोप:
घटना के बाद परिजनो ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। गुस्साए लोगों की भीड़ स्कूल के बाहर जमा हो गई।
पुलिस की कार्रवाई:
सूचना पर एएसपी सिटी, सीओ, कोतवाल और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तनाव देखते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।