LIVE TVआर्टिकलचुनावदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र राज्यमौसमराज्यविश्वशिक्षास्वास्थ्य

गाजीपुर : सड़क पार करते समय टेलर ने बच्ची को रौंदा, घटना से शादी का उत्साह पड़ा फीका

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज़ दिनांक।22/11/024को

सड़क पार करते समय टेलर ने बच्ची को रौंदा, घटना से शादी का उत्साह पड़ा फीका

गाजीपुर। सैदपुर भीमापार मार्ग पर शरीफपुर गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें घर से सड़क पार करते समय एक मासूम बच्ची को भारी ट्रेलर वाहन ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीण बाइक से ट्रेलर का पीछा कर रहे हैं।
बता दे की सैदपुर भीमापार मार्ग पर शरीफपुर गांव निवासी छोटेलाल प्रजापति के घर शुक्रवार की शाम को शादी का आयोजन चल रहा था। जिसमें ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में आसपास के बच्चे भी इकट्ठा थे। इस दौरान आयोजन में शामिल होने के लिए जा रही गांव निवासी काजल (6) पुत्री राजेश प्रजापति के साथ सड़क पार करते समय हादसा हो गया।

सड़क पार करते समय हुआ हादसा-

काजल सड़क पार कर ही रही थी कि भीमापार की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे कुचल दिया। इसके बाद चालक अपना वाहन लेकर, मौके से भाग निकला। घटना देख मौके पर इकट्ठा हुए कुछ ग्रामीण तत्काल घायल काजल को लेकर सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहीं कुछ आक्रोशित ग्रामीण वाहन चालक को पकड़ने के लिए, बाइक लेकर उसके पीछे निकल गए। इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच करने के बाद, डॉक्टर ने मासूम काजल को मृत घोषित कर दिया।

घटना से शादी का उत्साह पड़ा फीका-

काजल अपने चार बहनों और एक भाई में चौथे नंबर पर थी। उसकी मौत की खबर सुनने के बाद से ही उसके पिता राजेश और मां सुनीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना से गांव में आयोजित शादी की रौनक खत्म हो गई है। लोगों का उत्साह फीका पड़ गया है। गाजे-बाजे की धुन गायब हो गई है। सैदपुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button