गाजीपुर : सड़क निर्माण में बाधा बन रहे बिजली के पोल, समिति ने अधिशासी अभियंता को भेजा पत्र

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।02/08/025को
जखनिया: सड़क निर्माण में बाधा बन रहे बिजली के पोल, समिति ने अधिशासी अभियंता को भेजा पत्र
गाजीपुर, जखनिया।जखनिया-मनिहारी सड़क पर जारी निर्माण कार्य में बाधा बन रहे बिजली के खंभों को हटवाने की मांग को लेकर सर्वदलीय तहसील विकास एवं जन कल्याण संघर्ष समिति, जखनिया ने अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग प्रथम, लाल दरवाजा, गाजीपुर को एक पत्र सौंपा है।
समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह द्वारा भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड गाजीपुर से वार्ता के दौरान जानकारी मिली कि निर्माणाधीन सड़क के किनारे स्थित बिजली के पोल अब तक नहीं हटाए गए हैं। इससे न केवल निर्माण कार्य बाधित हो रहा है, बल्कि सड़क को समतल बनाने में भी कठिनाई हो रही है।
पत्र में यह भी कहा गया है कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बिजली विभाग को पोल हटाने हेतु एक करोड़ रुपये की धनराशि पहले ही उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसके बावजूद कार्य में देरी होना जनहित के विरुद्ध है।
समिति ने विद्युत विभाग से अनुरोध किया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए उक्त पोलों को शीघ्र हटवाया जाए ताकि सड़क निर्माण का कार्य समय पर और सुचारु रूप से पूरा हो सके।
इस मांगपत्र पर समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह सहित समस्त पदाधिकारी और सदस्यगणों ने अपनी सहमति जताई। स्थानीय लोगों ने भी इस मांग का समर्थन किया है।