Breaking Newsभारत

गाजीपुर : संघ शताब्दी वर्ष पर दुल्लहपुर में भव्य विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन कार्यक्रम, पुष्प वर्षा कर लोगों ने किया स्वागत

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।05/10/025को

संघ शताब्दी वर्ष पर दुल्लहपुर में भव्य विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन कार्यक्रम, पुष्प वर्षा कर लोगों ने किया स्वागत

शस्त्र पूजा और बहुमुखी राष्ट्र निर्माण पर हुई चर्चा

दुल्लहपुर गाज़ीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार, 5 अक्टूबर 2025 को दुल्लहपुर में एक भव्य विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन अपराह्न 2 बजे दुल्लहपुर चौहान मार्केट स्थित कृष्णा मैरिज हॉल में पूजनीय डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार और माधव सदाशिव गोलवलकर के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। शस्त्र पूजा के साथ ही जय भारत माता की जयकारे के साथ पूरा परिसर गूंज उठा। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में आर एस एस स्वयंसेवकों दुल्लहपुर चौहान मार्केट होते हुए दुल्लहपुर तिरहा, स्टेशन रोड, बरनवाल गली होते हुए देवा सहित कई कस्बा में भ्रमण किया। इस मौके पर थाने जनता ने फूल पखुडिया उड़कर लोगों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि सामाजिक सद्भाव प्रमुख जौनपुर अभय नारायण जी अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र का निर्माण हर लोगों के जेहन में होना चाहिए। आज देश की जनता जागरूक हैं। लोगों को स्वदेशी अपनाना चाहिए ताकि देश की तरक्की हो सके। आरएसएस का शताब्दी वर्ष राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं।

इस अवसर पर संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे, जिनमें रामसरेख खंड संचालक मनिहारी,अंबरीश राय जी, रमेश जी (जिला शारीरिक प्रमुख), रमन जी (जिला बौद्धिक प्रमुख), अजीत जी (सह खंड कार्यवाहक), दुर्गा जी (सह जिला कार्यवाहक सैदपुर), सत्येंद्र जी (खंड कार्यवाहक), तथा प्रांत सह संयोजक (घुमंतू काशी) डॉ. अजय कुमार चौहान (व्यवस्थापक प्रमुख) सहित अन्य लोगों मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button